इंफोसिस के नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने पहली बार संसद (Parliament) का दौरा किया. सुधा मूर्ति पुराने और नये संसद भवन को देखने के बाद मीडिया से बातचीत की. एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने संसद की खूबसूरती की जमकर सराहना की.
उन्होंने कहा, "यह बहुत सुंदर है... वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं इसे लंबे समय से देखना चाहती थी. आज मेरा एक सपना सच होने जैसा था. यह सुंदर है... यह कला है." संस्कृति, भारतीय इतिहास - सब कुछ सुंदर है..."
मुझे नई बिल्डिंग बहुत अच्छी लगी. मैंने दोनों बिल्डिंग को पहली बार देखा. आर्ट ,कल्चर इंडियन हिस्ट्री सब कुछ है. सब कुछ बहुत बढ़िया है. सब कुछ अच्छे तरीके से रखा गया है व्यवस्थित तरीके से. मैं पूरा दिन बिताना चाहती थी यह सब देखने के लिए. जो देखा उसको एन्जॉय किया.
जब उनसे पूछा गया कि, क्या आप राजनीति में आना चाहती हैं. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैं जो हूं उसमें खुश हूं.