अशनीर ग्रोवर के साथ काम करने वाले हर कर्मचारी को मिलेगी मर्सिडीज कार, मगर एक शर्त है

अशनीर ग्रोवर ने इस पोस्ट को LinkedIn पर शेयर किया है. साथ ही साथ अशनीर ग्रोवर ने 10 स्लाइड में कंपनी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हम भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे हमें टैलेंटेड लोगों की ज़रूरत है. 50 लोगों की टीम से मह इस कंपनी को और बेहतरीन बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को भला कौन नहीं जानता है? इस वक्त अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट लिंक्डइन पर शेयर की है. इस पोस्ट को जानने से पहले ये जान लें कि अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) Shark Tank  के पूर्व जज रह चुके हैं और भारत-पे (Bharat Pay) के को-फाउंडर भी हैं. उन्होंने अभी अपने नए स्टार्टअप की जानकारी दी है. साथ ही एक खुलासा भी किया है. उन्होंने अपने स्टार्टअप का नाम 'Third Unicorn' रखा है. उन्होंने टैलेंटेड लोगों को अपने इस स्टार्टअप से जुड़ने की अपील की है. साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि अगर लगातार 5 साल तक जुड़े रहेंगे तो सभी साथ देने वाले एम्पलॉई को एक मर्सिडीज़ कार मिलेगी. 

देखें पोस्ट


अशनीर ग्रोवर ने इस पोस्ट को LinkedIn पर शेयर किया है. साथ ही साथ अशनीर ग्रोवर ने 10 स्लाइड में कंपनी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हम भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे हमें टैलेंटेड लोगों की ज़रूरत है. 50 लोगों की टीम से मह इस कंपनी को और बेहतरीन बनाएंगे.

इस पोस्ट को 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस पोस्ट पर 797 लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बेहतरीन कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- सर पहले ही दे दो. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अच्छी सोच है.

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में India की बड़ी जीत, Pahalgam Terror Attack की कड़ी निंदा, दोहरा मापदंड अस्वीकार्य