ये है गार्डन वाला ऑटो, चलते-फिरते इस बगीचे में बैठने के बाद सवारी गदगद हो जाते हैं

बहुत से लोग अपने घरों के सामने या छत पर पौधे लगाते और उन्हें सींचते हैं. कुछ लोग बगीचा भी लगाते हैं, लेकिन अगर घर और बगीचे में पौधे लगाना संभव न हो, आप ऐसी स्थिति में न हो तो क्या करें. इस सवाल का बड़ा ही सहज उपाय एक ऑटो ड्राइवर ने खोज निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बदलते पर्यावरण में सबसे जरूरी है हरियाली को बढ़ावा देना, इसके जरिए ही पर्यावरण में सकारात्मक सुधार संभव है. बहुत से लोग अपने घरों के सामने या छत पर पौधे लगाते और उन्हें सींचते हैं. कुछ लोग बगीचा भी लगाते हैं, लेकिन अगर घर और बगीचे में पौधे लगाना संभव न हो, आप ऐसी स्थिति में न हो तो क्या करें. इस सवाल का बड़ा ही सहज उपाय एक ऑटो ड्राइवर ने खोज निकाला है.

ऑटो बना बगीचा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सामने आई एक तस्वीर में दक्षिण भारत के एक ऑटो चालक को देखा जा सकता है जिसने अपनी ऑटो को ही बगीचा बना लिया है. इस शख्स ने अपनी ऑटो में एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर पौधे लगाए हैं. इनकी वो खुद ही देखभाल भी करते हैं. मनी प्लांट से लेकर गुलाब के फूल तक इस ऑटो चालक ने हर तरह के पौधों से अपना गुलिस्तां सजाया है. इस ऑटो में सवारी करने वाले लोगों को इन पौधे से ताजा हवा मिलती है. ऑटो की सीट की साइड में बाहर की ओर बनी रॉड के सहारे पौधों को रखा गया है, जिससे इन्हें धूप और हवा मिलती रहे.

Advertisement

सरकारी अफसर ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को ट्विटर पर एक सरकारी अधिकारी ने शेयर किया है और इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, 'तत्पर दिल के लिए कुछ भी असंभव नहीं..यह महापुरुष रास्ता दिखाते हैं'. तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोग इस शख्स की सोच को सराह रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार की रेस...कौन होगा CM Face? | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar | Muqabla