इंग्लिश में बच्चे ने Original के अपोजिट वर्ड में लिखा ऐसा आंसर, टीचर ने पकड़ लिया सिर, पढ़कर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

आपने स्कूल के दौरान इंग्लिश में अपोजिट वर्ड तो जरूर पढ़े होंगे. वहीं इन्हीं अपोजिट वर्ड का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे ने Original के अपोजिट वर्ड में ऐसा आंसर लिखा है, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

स्कूल का समय काफी शानदार होता है और स्कूल के दौरान हम सभी ने कई गलतियां की ही होती है, जिन्हें अगर आज हम सोचते हैं, तो हंसी आ जाती है. वहीं ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रह है, जिसमें एक बच्चे से इंग्लिश के किसी टेस्ट पेपर ऐसा कुछ लिख दिया, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि बच्चे को इंग्लिश ग्रामर में अपोजिट वर्ड लिखने के लिए दिए गए हैं, यानी एक शब्द का उल्टा अर्थ क्या है. ये सब सभी अपने स्कूल के दौरान जरूर सीखे हैं, लेकिन बच्चे ने अपोजिट वर्ड में कुछ ऐसा आंसर लिख दिया, जिसके बारे में खुद टीचर ने भी नहीं सोचा होगा.

बच्चे ने दिया ऐसा इंग्लिश ग्रामर में बच्चे ने 'Original' के अपोजिट वर्ड में लिखा ऐसा आंसर

दरअसल, बच्चे को 'Good', 'Black', 'Original' का अपोजिट वर्ड लिखने के लिए दिया गया, जिसमें बच्चे ने 'Good' का अपोजिट वर्ड 'Bad', 'Black' का 'White' लिखा. यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब 'Original' के अपोजिट वर्ड लिखने की बात आई, तब बच्चे ने अपना क्रिएटिव माइंड का पूरा इस्तेमाल किया और वो लिख दिया, जिसके बारे में आप और हम सोच भी नहीं सकते हैं. दरअसल, बच्चे ने अपोजिट वर्ड में 'China' लिखा, जिसके बाद टीचर से बच्चे की इस गलती को सुधारते हुए 'Artificial' लिखा. यकीनन टीचर ने बच्चे का ये आंसर पढ़कर जरूर अपना सिर पकड़ लिया होगा.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर बच्चे ने 'China' क्यों लिखा है. दरअसल, हम सभी जानते हैं भारत में चीन से बने हुए कई प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. हालांकि, ये प्रोडक्ट किफायती तो होते हैं, लेकिन ज्यादा समय तक चल नहीं पाते. यही नहीं ये सभी प्रोडक्ट कई फेमस ब्रांड की कॉपी भी होती है. ऐसे में लोग जानते हैं कि चीन का माल आर्टिफिशियल होता है. शायद बच्चे ने इस बात को सोचते हुए 'Original' का अपोजिट वर्ड 'China' लिखा है.

Advertisement

लोगों ने ली मौज

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट को हजारों की संख्या में लोग पसंद कर चुके हैं, जिसमें लोगों ने काफी रिएक्शन दिए हैं. एक शख्स ने लिखा, ये सच है कि चीन के ज्यादा प्रोडक्ट आर्टिफिशियल होते हैं, लेकिन उनका कई सामान क्वालिटी में अच्छा होता है. दूसरे शख्स ने लिखा, चीन का सामान चले तो चांद तक और न चले तो शाम तक. वहीं एक अन्य ने लिखा कि, कमाल...बच्चे की क्रिएटिव सोच का जवाब नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
NDTV की ख़ास मुहीम | सावधान! बालकनी में गमले और AC रखने से पहले जानें नियम और खतरा