ऑफिस के लंच ब्रेक में Employees को मिलती है ऐसी सुविधा, Video देख आप भी करना चाहेंगे यहां नौकरी

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसने तो बहुत से लोगों के मन की बात को जाहिर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑफिस के लंच ब्रेक में Employees को मिलती है ऐसी सुविधा

ऑफिस में हम सभी को कई घंटों लगातार काम करना पड़ता है, ऐसे में लंच ब्रेक में जब हम ना खाते हैं, और फिर उसके बाद जब हम दोबारा से अपना काम शुरु करते हैं, तो हमें नींद की झपकी और आलस आता है. जिसकी वजह से हम काफी देर तक परेशान होते होते रहते हैं. और अपनी आलस और नींद को भगाने के लिए चाय या कॉफी पीते हैं या फिर इधर-उधर कुछ देर टहलते हैं. कुछ लोग तो अपनी डेस्क पर ही सिर रखकर झपकी मार लेते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसने तो बहुत से लोगों के मन की बात को जाहिर कर दिया है. और शायद इसी वजह से लिंक्डइन पोस्ट (linkedin post) पर शेयर किया गया ये वीडियो अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कुछ लोग तो वीडियो देखकर ये भी सोच रहे हैं कि ये ऑफिस है भी या नहीं, क्योंकि यहां डेस्क पर एक भी कंप्यूटर नहीं दिख रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डेस्क के साथ कुछ फोल्डिंग बेड लगे हैं. शुरुआत में एक महिला बैठकर मोबाइल चलाती दिखती है, लेकिन कुछ सेकंड्स के बाद वो सीट को बेड में बदलती है और चादर ओढ़कर आराम से सो जाती है! जहां यह वीडियो देखकर सैकड़ों यूजर्स इस कल्चर की तारीफ करने लगे, तो वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठा दिए है. कहने का मतलब है कि, एक शख्स ने कहा कि यह क्लिप किसी ऑफिस का लग ही नहीं रहा है, क्योंकि डेस्क पर कंप्यूटर/लैपटॉप तो कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के बीकानेर हाउस की संपत्ति होगी कुर्क, जानें वजह