नमस्ते सर, मैं बिक गया... शख्स ने बड़ी ईमानदारी से लिखा Resignation Email, कही ऐसी बात, हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल

कमेंट सेक्शन में सबसे आम प्रतिक्रिया यह थी कि इस ईमेल वही लिखा है जो ज़्यादातर कर्मचारी सोचते तो हैं, लेकिन कभी कहते नहीं. एक यूज़र ने मज़ाक में कहा, "आपके ईमेल में स्पष्टता का यही मतलब है. हम हमेशा से इसे गलत समझते आए हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने बड़ी ईमानदारी से भेजी Resignation Email

सोशल मीडिया पर एक Resignation Email जमकर वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर हंसते-हंसते लोगों का बुरा हाल हो गया है. दरअसल, मेल लिखने वाले शख्स ने इतनी ईमानदारी से अपनी बात लिखी है, जिसे पढ़कर कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएगा. मुंबई स्थित ब्रांड हिंग्लिश के संस्थापक और सीईओ शुभम गुणे द्वारा लिंक्डइन पर शेयर किए जाने के बाद, ये बेहद मज़ेदार इस्तीफ़ा ईमेल वायरल हो गया है.

"ईमानदार इस्तीफ़ा" कैप्शन वाली इस पोस्ट में एक बेहद ईमानदार ईमेल का स्क्रीनशॉट है जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स को लोटपोट कर दिया है. ईमेल में लिखा है: नमस्ते सर, मैं बिक गया. सामने वाली कंपनी चार पैसे ज़्यादा दे रही है. 

कमेंट सेक्शन में सबसे आम प्रतिक्रिया यह थी कि इस ईमेल वही लिखा है जो ज़्यादातर कर्मचारी सोचते तो हैं, लेकिन कभी कहते नहीं. एक यूज़र ने मज़ाक में कहा, "आपके ईमेल में स्पष्टता का यही मतलब है. हम हमेशा से इसे गलत समझते आए हैं." एक ने कहा, "हर कर्मचारी की अंतरात्मा की आवाज़." एक यूज़र ने कहा, "जब आपको पता चल जाए, तो बस चले जाइए."

ये भी पढ़ें: तड़पाओगे तड़पा लो... गाने पर मंदिर में शिवजी के सामने महिला ने बना डाली रील, भड़के यूजर्स, बोले- ये कौन सी भक्ति है

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: हिंदुओं के हक में खड़े हुए मुसलमान, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ हल्ला-बोल!
Topics mentioned in this article