गूगल मीट के दौरान शख्स ने टीम को शेयर कर दी गलत स्क्रीन, दिखा दिया कुछ ऐसा, लोगों ने मज़े ले लिए

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "दोस्तों कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें." शेयर किए जाने के बाद से इसे 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गूगल मीट के दौरान शख्स ने टीम को शेयर कर दी गलत स्क्रीन

जब से कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) ने दुनिया को प्रभावित किया है, ऑफिस वर्चुअल सेट-अप में चले गए हैं. लोग कर्मचारियों और पर्यावरण के हित में ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं. इसमें लोगों को आना जाना कम पड़ता है, जिससे समय की भी काफी बचत होती है. लेकिन, इस आभासी दुनिया की अपनी अलग कठिनाइयां हैं. कभी-कभी तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या आपके डिवाइस के साथ हार्डवेयर समस्याएं हैं. लेकिन, कभी-कभी, मनुष्य के रूप में, हम भी कुछ मज़ेदार दुर्घटनाओं का सामना कर सकते हैं. एक यूजर ने हाल ही में पोस्ट किया कि कैसे उसने Google मीट (Google Meet) पर एक मीटिंग के दौरान गलत स्क्रीन शेयर कर दी और इंटरनेट यूजर्स ने पोस्ट पर खूब मज़े लिए.

अमन नाम के एक यूजर ने बैठक में अपने शर्मनाक पल को ट्विटर पर शेयर किया. पोस्ट में उनके स्क्रीनशॉट के अनुसार, उन्होंने Google मीट सेशन के दौरान एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से बॉक्सर्स (boxers) की एक स्क्रीन दिखा दी. वह शायद मीटिंग से पहले उसे ही स्क्रॉल कर रहा था. स्क्रीन देखते ही उनके सहयोगी उन्हें याद दिलाते हैं कि उन्होंने गलत स्क्रीन शेयर कर दी है. एक ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी "स्क्रीन हैंग हो गई थी".

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "दोस्तों कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें." शेयर किए जाने के बाद से इसे 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कहा, "तो आपने उस तनावपूर्ण स्थिति के दौरान इसका स्क्रीनशॉट लेने के बारे में सोचा. आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड तो काफी बढ़िया है भाई." दूसरे यूजर ने लिखा, "हाहाहा यह सबसे शर्मनाक बात है." तीसरे यूजर ने कहा, "हाहाहाहा इसलिए वे मीटिंग लेने से पहले सभी टैब बंद करने के लिए कहते हैं."

Advertisement

चौथे ने कहा, "मेरे साथ भी एक बार ऐसा हुआ था, गलती से मेरा माइक अनम्यूट हो गया था और भिंडी और नाश्ते पर मां के साथ बहस कर रहे थे, प्रोफेसर और मेरे क्लासमेट्स ने वो सब सुन लिया. अमन नाम वालों का लक खराब है."

Advertisement

हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Ajio द्वारा चलाया जा रहा कैंपेन भी हो सकता है.

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
MP की 17 धार्मिक नगरियों में शराब बैन करने की तैयारी, CM Mohan Yadav ने बताया अपना प्लान