बॉस के ऐसा कहने पर शख्स ने तुरंत छोड़ दी नौकरी, मेल पर लिखी ऐसी बात जो अब हो रही वायरल

बॉस के अपशब्द बोलने पर शख्स ने ऑन द स्पॉट नौकरी छोड़ दी और मेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉस के अपशब्दों से परेशान शख्स ने ऑन द स्पॉट छोड़ी नौकरी.

हर किसी के लिए नौकरी अपनी जरूरतों को पूरा करने और घर-परिवार चलाने के लिए जरूरी होती है, लेकिन कभी-कभी नौकरी में परिस्थितियां इतनी बिगड़ने लगती हैं कि, फिर उसमें रह पाना मुश्किल हो जाता है और छोड़ना ही सही लगता है. हालांकि, एक रेडिट यूजर ने अपनी नौकरी छोड़ने का कुछ ऐसा तरीका अपनाया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बॉस के अपशब्द बोलने पर शख्स ने ऑन द स्पॉट नौकरी छोड़ दी और मेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.

शख्स ने इस तरह छोड़ी नौकरी

हाल ही में एक Reddit यूजर CrazieIris ने शेयर किया कि, उनके टॉक्सिक बॉस उसे बात-बात पर अपशब्द बोलते हैं, ऐसे में वह इसे और अधिक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. इस बीच जब आखिरी बार उनके बॉस ने एक बार फिर उनसे अपशब्द कहे, तो शख्स से कंट्रोल नहीं हुआ और उसने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया. शख्स ने रेडिट पर मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'घर से काम कर रहा था. नए कंप्यूटर का एक्सेस पाने के लिए मैंने उन्हें (बॉस) सपोर्ट के लिए कॉल किया था. इससे वह खुश नहीं थे, क्योंकि मैंने अपने खाली समय में कंप्यूटर सेट नहीं किया था. उन्होंने कहा, इसे फिक्स करो. जब मैंने कहा कि, मैं यह काम मुफ्त में नहीं कर रहा हूं तो मुझसे अपशब्द (फ...) कहे. जैसे ही उन्होंने मुझे आखिरी बार ये अपशब्द कहा तो मैंने उनसे कहा कि, मैंने क्विट कर रहा हूं.'

यहां देखें पोस्ट

So, I Quit My Job
byu/CrazieIrish inantiwork

लोग बोले- बढ़िया किया

यह Reddit पोस्ट केवल एक दिन पहले शेयर किया गया था और तब से इस पर 43,000 से अधिक अपवोट्स आज चुके हैं. वहीं ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपके फीडबैक के लिए धन्यवाद, एंथनी, मैंने आपकी सलाह मानने का फैसला किया है और कुछ ऐसा ही करने वाला हूं.' दूसरे ने लिखा, 'अब आराम कर लो मेरे दोस्त.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह छोड़ने के बारे में मेरी एकमात्र बात यह है कि जिन लोगों ने आपको ऐसा करने के लिए प्रेरित किया, उन्हें वास्तव में परवाह नहीं है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla