इंसानों की तरह योग करता है टेस्ला का ये ह्यूमनॉइड रोबोट, देख फूले नहीं समा रहे एलन मस्क

Tesla Humanoid Robot: शायद ही आपने इससे पहले कभी किसी रोबोट को हूबहू इंसानों की तरह ही योगा करते होगा. वीडियो को अब तक 10.7 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट करता है योगा, वायरल हुआ वीडियो.

Tesla Optimus Robot Video: योगा करने से न सिर्फ आपको शारीरिक स्वास्थ्य में मदद मिलती है, बल्कि आप मानसिक परेशानियों से उबरने में भी सक्षम हो पाते है. योगा (Yoga Tips) करने के कई फायदे (Benefits of Yoga) हैं. यही वजह है कि, आज ज्यादातर लोग योग को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना चुके हैं. आपने आजतक केवल इंसानों के योगा करते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो में एक रोबोट योगा करते नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, बीते रविवार टेस्ला (Tesla) ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस (Humanoid Robot Optimus) का एक अद्भुत वीडियो (viral video) शेयर किया है, जिसमें एक रोबोट योग करते दिखाई दे रहा है. आजतक रोबोट को आपने कई काम करते देखा होगा, लेकिन इस तरह योगा करते, यकीनन पहली बार देख रहे होंगे.

वीडियो में रोबोट हूबहू इंसानों की तरह ही योग करता नजर आ रहा है. आज के समय में टेक्नोलॉजी हर दिन कुछ ना कुछ कमाल का पेश कर रही है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के इस ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस को देखकर यकीनन खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक, ऑप्टिमस (Humanoid Robot Doing Yoga Namaste) अब अपने हाथों और पैरों को स्वयं-कैलिब्रेट करने में सक्षम है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ऑप्टिमस अब सामानों को स्वायत्त रूप से छांट सकता है. इसका न्यूरल नेटवर्क पूरी तरह से एंड-टू-एंड ट्रेन्ड है. वीडियो इन, कंट्रोल आउट. ऑप्टिमस को विकसित करने (और इसकी योग दिनचर्या को बेहतर बनाने) में मदद करने के लिए हमारे साथ आएं.' वीडियो देख चुके कुछ लोगों का कहना है कि, वाकई टेक्नोलॉजी ने कमाल कर दिया है. 24 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10.7 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 29 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

Advertisement

इस वीडियो पर सीईओ एलन मस्क ने प्रोग्रेस लिखकर रिएक्ट किया है. इसके साथ है रोबोट का नमस्ते करते हुए पोज भी शेयर किया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी रोबोट की इस नई एबिलिटी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऑप्टिमस बहुत सहज है. मैं प्रभावित हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान. टेस्ला टीम की ओर से आश्चर्यजनक प्रगति. बहुत अच्छा. मैं क्षमताओं में अगली छलांग देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध