Texas में टेस्ला गीगाफैक्ट्री पहुंची मां तो बेटे एलन मस्क ने लिखी दिल की बात

एलन मस्क की मां मेय मस्क ने अमेरिका के टेक्सास में टेस्ला गीगाफैक्ट्री का दौरा किया. उस दौरान की एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलन मस्क ने मां के लिए कहे ये प्यार भरे शब्द, ऑनलाइन लोग लुटा रहे प्यार

दुनिया के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक एलन मस्क आमतौर पर सुर्खियों में ही रहते हैं. इस बार वह अपनी मां मेय मस्क के साथ एक पर्सनल और इमोशनल वजहों से चर्चा में आए हैं. दरअसल, एलन मस्क की मां मेय मस्क ने अमेरिका के टेक्सास में टेस्ला गीगाफैक्ट्री का दौरा किया और उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

'लॉबी बहुत सुंदर है'

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'लॉबी बहुत सुंदर है.' उन्होंने आगे लिखा, 'आप शनिवार को क्या करते हैं? मैं @एलनमस्क के साथ @टेस्ला गीगाफैक्ट्री टेक्सास गई थी, लॉबी बहुत सुंदर है. #AWomanMakesAPlan जीवन भर के रोमांच, खूबसूरती और कामयाबी के लिए एक सलाह #ItsGreatToBe76'

एलन मस्क ने किया इमोशनल रिप्लाई

शेयर की गई तस्वीर में मेय मस्क ब्लू जींस और डेनिम शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उनके साथ एलन मस्क ने ब्लैक डेनिम के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. अपनी मां के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए अरबपति कारोबारी ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, 'आपको काम पर देखकर अच्छा लगा.' पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों बार देखा गया और दस हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसके साथ ही हजारों कमेंट्स भी किए गए हैं.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

जन्मदिन मनाने का जबरदस्त तरीका

मेय मस्क के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'नेक्स्ट लेवल का आर्किटेक्चर. किसी दिन यहां आना मुझे काफी अच्छा लगेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी और आपके बेटे की बहुत अच्छी तस्वीर.' तीसरे ने लिखा, 'बेहद शानदार मेय! अपना जन्मदिन मनाने का यह जबरदस्त तरीका है! जिस तरह से आप शालीनता, हिम्मत और सहनशील ढंग से बढ़ रही हैं, वह मुझे पसंद है. आप जिंदगी को खुलकर जीती हैं और अपने बच्चों को भी यही चीज सिखाती हैं. सच में आप एक अद्भुत मां हैं.'

Advertisement

काश टस्क और किम्बल भी इसमें होते

तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'हे भगवान, मुझे आपकी और एलन की यह तस्वीर बहुत पसंद है. आप दोनों सबसे अच्छे हैं. काश टस्क और किम्बल भी इसमें होते.' चौथे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत मददगार और बहुत अच्छी मां है.'

Advertisement

ये Video भी देखें: Gujarat: Ahmedabad में पानी पूरी के साथ नया प्रयोग, सोने-चांदी की पन्नी में मिल रही पानी पूरी

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें