'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' के कैरेक्टर्स की याद में Elon Mask ने किया ट्वीट, कहा- 'I Miss U'

एलन मस्क ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आई मिस यू'. ये तस्वीर दो हिस्सों में बंटी है. एक हिस्से में फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों का पिक्चर दिखाया गया है. तस्वीर के दूसरे भाग में इन चार अभिनेताओं को 2022 में फिर से मिलते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' के फैन हैं Elon Mask

दुनिया भर में 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (The Lord of the Rings films) की फिल्मों की बड़ी फैन फॉलोइंग है. अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क (tech billionaire Elon Musk) भी इस फ्रैंचाइजी के फिल्मों के बड़े फैन हैं. उन्होंने अपने हाल ही में अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से इन फिल्मों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर (images) साझा की, जिसमें फिल्म के कुछ कलाकार नजर आ रहे हैं. 

यहां देखें पोस्ट

एलन मस्क ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आई मिस यू'. ये तस्वीर दो हिस्सों में बंटी है. एक हिस्से में फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों का पिक्चर दिखाया गया है. इसमें चार पात्रों को हॉबिट्स की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. वे एलाइजा वुड (Elijah Wood) हैं (जिन्होंने फ्रोडो बैगिन्स का किरदार निभाया है), शॉन एस्टिन (Sean Astin) (जिन्होंने सैमवाइज गैमजी की भूमिका निभाई है), बिली बॉयड (Billy Boyd) (जिन्होंने पिपिन टुक की भूमिका निभाई है) और अंत में डोमिनिक मोनाघन (Dominic Monaghan) (जिन्होंने मेरी की भूमिका निभाई है) की तस्वीर शेयर की है.  तस्वीर के दूसरे भाग में इन चार अभिनेताओं को 2022 में फिर से मिलते हुए दिखाया गया है. सभी एक साथ बैठकर एन्जॉय करते दिख रहे हैं.

नहीं देखा होगा फूड डिलीवरी का ऐसा फनी अंदाज, Zomato ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ट्राई एट योर ओन रिस्क'

Advertisement

एलन मास्क द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर 4 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ढेरों कमेंट्स कर, इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी,'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मैं उन्हें हर साल फिर से देखता हूं.' बता दें कि 'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' अंग्रेज़ी में रचित एक उपन्यास है, जिसके (ब्रिटिश) लेखक जे. आर. आर. टोल्किन हैं. ये उपन्यास असल में तीन किताबों का सिलसिला है. इन उपन्यासों का 2001, 2002 और 2003 में तीन हॉलिवुड फ़िल्मों में फ़िल्मांकन हुआ था.

Advertisement

देखें वीडियो- नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान

Featured Video Of The Day
Davos: UP में खेतीबाड़ी के लिए किसानों की मदद कैसे कर रहा AI, मुख्य सचिव Manoj Kumar ने बताया