सोशल मीडिया पर हाथियों के मजेदार और प्यारे वीडियो (Elephant Funny Video) अक्सर वायरल होते रहते हैं. लोगों को इनके वीडियो काफी पसंद भी आते हैं. कई बार हाथियों की मजेदार हरकतों को देख हमारा दिन बन जाता है. अगर आप भी अपने दिन को खुशनुमा बनाना चाहते हैं और किसी मजेदार वीडियो की तलाश में हैं, तो मस्ती करते हुए हाथियों के झुंड का ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. यह एक ऐसा वीडियो है, जो न केवल आपको खुशी देगा बल्कि इसे देखकर आपका चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा.
देखें Video:
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ एक एनजीओ है, जो केन्या में सभी वन्यजीवों और जंगल क्षेत्रों के संरक्षण की दिशा में काम करता है, एनजीओ ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "#BeingMoreElephant का मतलब है... साधारण सुखों में लिप्त होना." हालांकि, वीडियो में हाथियों को झुंड में एकसाथ नदी के पानी में नहाते और मस्ती करते हुए दिखाया गया है. लेकिन ये वीडियो देखने में इतना मजेदार है कि आप इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे.
इस वीडियो को अबतक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार और प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने जानवरों की देखभाल करने वाले इस संगठन को धन्यवाद भी दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "वे हमारी तरह ही पानी में खेलते हैं." दूसरे ने लिखा, "क्या अद्भुत नजारा है, हाथियों को खुद का आनंद लेते देखना." तीसरे यूजर ने लिखा, "मैं इसे पूरे दिन देख सकता था."