हाथी के सामने मजे से तरबूज खा रही थी केयरटेकर, फिर जो हुआ उसे देख खिलखिला उठे लोग

जंगली जानवर कई बार ऐसी प्यारी हरकत कर देते हैं, जिन पर हर किसी को प्यार आ जाता है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

जंगल की दुनिया (Jungle World) सच में अनोखी होती है. यूं तो जंगल में एक से एक खूंखार जानवर (Animals) बसता है. मगर कुछ जानवर बेहद शांत स्वभाव के होते हैं. मगर इनमें से कभी-कभार जब कुछ जानवरों बड़ी प्यारी हरकत कर देते हैं., तो उस पर प्यार आना तो बनता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक विशालकाय हाथी (Elephant) अपनी भूख मिटाने के लिए एक इंसान के हाथ से तरबूज (Watermelon) छीन लेता है.

एक जानकारी के मुताबिक ये वाकया तब का है जब मोक्षा बाइबे नाम की महिला गार्डन (Garden) में बैठकर एक तरबूज को खा रही थी. इसी दौरान वहां हाथी (Elephant) की एंट्री होती है जो सीधा मोक्षा के पास आता है और तरबूज को सूड़ में रख अपनी भूख मिटाने की कोशिश करता है. हाथी बेहद ही नाजुक ढंग से अपनी केयरटेकर मोक्षा पर बेहद खूबसूरत अंदाज में अटैक करता है, हाथी अपनी केयरटेकर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

हाथी की इस हरकत पर मोक्षा को भी हंसी आ जाती है. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में जानवर भी कमाल होते हैं, वो कई बार दिल खुश कर देने वाली प्यारी हरकतें कर देते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि मोक्षा को जंगली जानवरों से खासा लगाव है. कई लोग तो उन्हें मोगली तक भी कहते हैं. मोक्षा की दोस्ती हाथी ही नहीं बल्कि शेर, भालू, चीजा, भेड़िया, बंदर, मगरमच्छ न जाने कितने ही खतरनाक जानवरों से हैं. अक्सर उनके हैरान करने वाले सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहते हैं. जिन्हें लोग बड़ी गौर से देखते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash Today: Trump Tariff ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप! | Sawaal India Ka