गाड़ी में जा रहा था परिवार, अचानक सामने से दौड़ता आया हाथी, आगे जो हुआ, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में कुछ पर्यटक सवार हैं, जो जंगल के बीच से गुजर रहे हैं. लेकिन, अचानक जंगल से एक हाथी दौड़ता हुआ बीच सड़क पर कार के सामने आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जंगल की ओर से गुज़र रहा था परिवार, हाथी ने किया अटैक

Elephant Attack Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. वैसे तो हाथी बेहद समझदार जानवर होते हैं, लेकिन कई बार जब हाथी खुद को किसी से असुरक्षित महसूस करते हैं, तो वो अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर हमला भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर इंसानों और हाथियों के बीच दोस्ती के बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं. हाथी के बच्चों के भी मजेदार और प्यारे वीडियो खूब वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. लेकिन कई बार हाथियों के खतरनाक हमलों के वीडियो भी देखने को मिलते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी ने एक परिवार पर हमला कर दिया. वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल हो रहा वीडियो श्रीलंका के Yala National Park का बताया जा रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं और डर भी गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में कुछ पर्यटक सवार हैं, जो जंगल के बीच से गुजर रहे हैं. लेकिन, अचानक जंगल से एक हाथी दौड़ता हुआ बीच सड़क पर कार के सामने आ जाता है. डर के मारे ड्राइवर गियर बदलकर गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी सूंड को खिड़की के अंदर डालकर गाड़ी रोक देता है और गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाती.

देखें Video:

वीडियो देखकर लगता है कि हाथी खाने की चीजें ढूंढ रहा है. हाथी सूंड से कार के अंदर सामान खोजने लगता है. हाथी इस कदर सूंड से गाड़ी के अंदर उत्पात मचाता है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स परेशान हो जाता है और महिला भी डर जाती है. इसके बाद बच्चे के साथ पीछे की सीट पर बैठी एक महिला एक डिब्बे में रखी ‘फ्रेंच फ्राइज' को खिड़की से बाहर गिरा देती है. तब हाथी सूंड बाहर निकाल लेता है. कुछ ही सेकेंड बाद ड्राइवर गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए आगे निकल जाता है. गाड़ी में बैठे लोगों को अरे मेरे भगवान कहते सुना जा सकता है. आप देख सकते हैं कि यात्री बिना घबराए सूझबूझ से काम लेते हैं और एक बड़ा हादसा होने से टल जाता है.

अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि हाथी को भूख लगी थी. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘गेट पर डिलीवरी.' दूसरे ने लिखा, ‘उन्हें तुरंत खाना उसे दे देना चाहिए था.' तीसरे ने लिखा- ‘हाथी भारतीय भोजन खाने के लिए तरस रहा था.' एक शख्स ने लिखा, ‘क्या सोचा कि तुम बिना फ्राइ टैक्स दिए ड्राइव कर लोगे.' इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में पुतिन को मिला Guard Of Honour, दी गई तोपों की सलामी | PM Modi
Topics mentioned in this article