जब नेशनल हाइवे पर निकल आए एक साथ दर्जन भर हाथी, फिर हुआ कुछ ऐसा

जब एलिफेंट कॉर्नर को पार करते समय हाथियों के झुंड ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरा तरह बंद कर दिया. ये नजारा वीडियो में कैद कर लिया गया और अब ये वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हाथियों के झुंड को देख घबराए लोग

शहरीकरण और आधुनिकता ने जंगलों की जगह कंक्रीट की इमारतों, सड़कों और राजमार्गों जैसे बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया है. ऐसे में जंगली जानवर बेघर होते जा रहे हैं और यहीं वजह है कि वह सड़कों पर निकल आते हैं.  कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिम बंगाल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway in West Bengal) पर पर हुआ. जब एलिफेंट कॉर्नर को पार करते समय हाथियों के झुंड (elephant herd) ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरा तरह बंद कर दिया. ये नजारा वीडियो में कैद कर लिया गया और अब ये वायरल हो रहा है.

ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में हाथियों के झुंड को पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में व्यस्त राजमार्ग को पार करते हुए दिखाया गया है. क्लिप की शुरुआत दर्जनों हाथियों के शांतिपूर्वक सड़क पार करने से होती है. इस घटना के कारण दोनों तरफ यातायात रुक गया, यहां तक कि मोटर चालक भी रुक गए और हाथियों के साथ तस्वीरें लेने लगे.

अधिकारियों ने कहा कि हाथी, हाथी गलियारे को पार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वन विभाग अब हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रख रहा है. गौरतलब है कि जंगली जानवर अक्सर भोजन या पानी की तलाश में शहरों में भटक जाते हैं. स्थानीय अधिकारियों के लिए हाथियों और निवासियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.

Advertisement

एक वन अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, पचीडर्म के हाथी के बच्चे की मौत के बाद, पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में एक हाथी ने दो बुजुर्गों को भी मार डाला. जानवर ने नयाग्राम में चंदबिला वन रेंज में लोकप्रिय रामेश्वर मंदिर के पास कई घरों को नुकसान पहुंचाने के अलावा एक बस और एक मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि हाथी ने बच्चे का शव देखने गए लोगों के एक समूह पर हमला कर दिया और दो लोगों को जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court ने सभी राज्यों की पुलिस को चेताया, ये कहा... क्या होगा इसका असर ?