हरिद्वार के बाजार में घुस आया हाथी, दुकान से आटे की बोरियां उठा कर भागा, वायरल हो रहा Video

वीडियो में हाथी को दुकान से आटे का एक पैकेट उठाते हुए देखा जा सकता है और फिर वह वापस सड़क पर आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीच बाजार घुस आया हाथी, देखें वायरल Video

उत्तराखंड में हरिद्वार के पास एक गांव की गलियों में एक हाथी घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो बाजार से आटे का एक थैला उठाकर खा रहा है. यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी को दुकान से आटे का एक पैकेट उठाते हुए देखा जा सकता है और फिर वह वापस सड़क पर आ जाता है.

हरिद्वार का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है और राजाजी टाइगर रिजर्व भी पास में ही है, जिसके कारण जंगली जानवर अक्सर भोजन की तलाश में शहर में आ जाते हैं. हाथियों का शहरी इलाकों में घुसना कोई अलग घटना नहीं है. हाथियों के रिहायशी इलाकों में घुसने और तबाही मचाने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं.

पिछले एक महीने में जंगली हाथियों के झुंड ने झारखंड के गुमला और सिमडेगा जिलों में उत्पात मचाया है, जिसमें चार दिनों में सात लोगों की जान चली गई है.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

हाथी का दूसरा वीडियो

वहीं हाल ही में हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक हाथी की दरियादिली नजर आई. वीडियो में हाथी शेरनी पर हमला करती नजर आती है. शेरनी अपने बच्चे को मुंह में दबाए भागती है. लेकिन दो बच्चे पीछे ही छूट जाते हैं, जो हाथी को देख दहशत से भागते हैं, लेकिन तभी हाथी अपने पैर पीछे खींच लेता है. वह लौट जाता है, न ही शेरनी और न ही बच्चों को वह कोई नुकसान पहुंचाता है. हाथी की इस समझ को देख लोग बेहद हैरान हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tensions: भारत का ‘वाटर स्ट्राइक’! बगलिहार बांध से पानी रोका | Indus Waters Treaty
Topics mentioned in this article