बोतल मुंह से लगाकर यूं दूध पीने लगा हाथी, देखता रह गया शख्स, देखें मज़ेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथी मज़े से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सूंड से पकड़ी दूध की बोतल मुंह से लगाकर यूं पीने लगा हाथी.
नई दिल्ली:

हाथी हर किसी को पसंद होते हैं. हाथियों का नटखट अंदाज़ भी लोगों को खूब भाता है. बच्चे तो हाथियों के वीडियो (Viral Video)  देखने के लिए दीवाने रहते हैं. अगर आपको भी हाथी पसंद हैं तो हम आपके लिए खास वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया ( Social Media) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथी मज़े से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दूध की बोतल लेकर खड़ा हुआ है. वहीं, उसके पास खड़ा हाथी अपनी सूंड में दूध की बोतल पकड़कर उसे मुंह लगाकर मज़े से दूध पी रहा है. हालांकि, बीच में शख्स हाथी की बोतल पकड़ने में उसकी मदद भी करता है, लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लग नहीं रहा कि उसे मदद की कोई जरूरत है.

 वीडियो में देखकर ऐसा कहा जा सकता है, जैसे हाथी भूखा है और दूध मिलते ही वो जल्दी-जल्दी उसे पीने लगा है. 

इस वीडियो को Sheldrick Wildlife के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं, 1 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

11 सेकेंड की यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोगों को हाथी को दूध पीता देखना काफी नया और दिलचस्प लग रहा है. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "इन जानवरों की देखभाल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह दिन की शुरुआत करने का एक प्यारा तरीका है."

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: BJP भी क्यों Nitish Kumar के लिए डिप्टी पीएम और भारत रत्न की मांग कर रही है?