हाथी ने सिर के बल खड़े होकर दिखाया ऐसा करतब, Video देख लोगों को नहीं हुआ यकीन, कुछ तो नाराज़ हो गए

ऑनलाइन वायरल हुई इस क्लिप में, जानवर को नहाते समय सिर के बल खड़े होते देखा जा सकता है. हालांकि, इस वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया क्योंकि उन्होंने दावा किया कि जानवर को ऐसा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथी ने सिर के बल खड़े होकर दिखाया ऐसा करतब, Video देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

हाथियों को अपने प्राकृतिक आवास में पूरी तरह से सांसारिक चीजें करते हुए वीडियो देखना एक सबसे बढ़िया चीज है. लेकिन, क्या आपने कभी किसी हाथी (Elephant) को सिर के बल खड़े होते यानि हेडस्टैंड (Headstand) करते हुए देखा है? अगर नहीं तो हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं. ऑनलाइन वायरल हुई इस क्लिप में, जानवर को नहाते समय सिर के बल खड़े होते देखा जा सकता है. हालांकि, इस वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया क्योंकि उन्होंने दावा किया कि जानवर को ऐसा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को मोरिसा श्वार्ट्ज ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. 7 सेकेंड की इस क्लिप में एक हाथी को अपने केयरटेकर से नहाते हुए हेडस्टैंड करते हुए देखा जा सकता है. किसी जानवर को ऐसा करते हुए देखना थोड़ा दुर्लभ है, लेकिन जानवर के इस वीडियो देखकर लोग काफी गुस्से में हैं.

देखें Video:

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "मुझे नहीं पता था कि हाथी ऐसा कर सकते हैं." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग बहुत प्रभावित नहीं हुए और क्लिप ने कमेंट सेक्शन में पशु क्रूरता के बारे में चर्चा शुरू कर दी.

एक यूजर ने लिखा, "कोई अपराध नहीं है, लेकिन आप कुछ भी कर सकते हैं जब आपको पशु उत्पाद के अंत में प्रशिक्षित किया गया हो." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'सर्कस के हाथी इसे हर समय करते हैं.

सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों की 'खटारा कार' ही पुलिस को पहुंचा सकती है कातिलों तक

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास