लड़कियां कर रही थीं भरतनाट्यम, अचानक पीछे खड़ा हाथी भी साथ में धुन पर लगा थिरकने, ऐसे कॉपी किया डांस, आप कहेंगे So Cute

भरतनाट्यम की धुन पर थिरकते एक विशाल काले हाथी का एक मनमोहक वीडियो तेजी से ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़कियां कर रही थीं भरतनाट्यम, हाथी भी साथ में धुन पर लगा थिरकने

Elephant Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी हाथी के रेस्क्यू का वीडियो वायरल होता है, तो कभी हाथी का फुटबाल खेलते हुए वीडियो वायरल होता है. अब भरतनाट्यम की धुन पर थिरकते एक विशाल काले हाथी का एक मनमोहक वीडियो तेजी से ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई खूबसूरत क्लिप में दो लड़कियां भरतनाट्यम करती नजर आ रही हैं. जैसे ही वे शास्त्रीय संगीत की धुनों पर डांस करना शुरु करती हैं, पीछे खड़ा एक प्यारा हाथी भी उनके साथ जुड़ जाता है और बैकग्राउंड में धीरे-धीरे डांस करता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही हैं, तभी अचानक एक हाथी उनके साथ ताल मिलाते हुए और खूबसूरती से झूमता हुआ उनके बीच आ जाता है."

देखें Video:

लोगों को वीडियो में हाथी का डांस इतना पसंद आया कि वो उसकी तारीफ करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं. वायरल क्लिप को अब तक 35 लाख लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मेरी प्यारी.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'हाथी कितने प्यारे होते हैं.' तीसरे ने लिखा- “भाई वाइब्स का आनंद ले रहे हैं”.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India VS Australia: Sydney पिच पर उठे सवाल, Sunil Gavaskar ने कहा पिच पर ज्यादा घास | Sports Top 10
Topics mentioned in this article