हाथी ने सफारी कार पर कर दिया हमला, दौड़ते हुए करने लगा पीछा, ड्राइवर उल्टी भगाता रहा गाड़ी और फिर...

क्लिप में, सफारी वाहन के चालक को कार को तुरंत पीछे ले आते हुए देखा जा सकता है और ये देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथी ने सफारी कार पर कर दिया हमला

एक सफारी कार पर एक हाथी के हमला करने का एक भयानक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. क्लिप में, सफारी वाहन के चालक को कार को तुरंत पीछे ले आते हुए देखा जा सकता है और ये देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

IFS अधिकारी साकेत बडोला (IFS officer Saket Badola) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक हाथी को सफारी जीप पर गुस्से में हमला करते हुए दिखाया गया है. कैप्शन में लिखा है, “चालक को उसके कौशल और उसे शांत रखने का श्रेय. आसान स्थिति नहीं है. हालांकि, अधिकारियों को हाथी के गुस्से की वजह का पता लगाना चाहिए. ”

देखें Video:

क्लिप को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोग उस कारण से चिंतित थे जिसकी वजह से हाथी ने इतना हिंसक हमला किया. हाथी को कार पर हमला करते देख कई लोग हैरान रह गए. कुछ ने यह भी कहा कि ऐसी सफारी की संख्या कम की जानी चाहिए.

इंडिया गेट पर अगले तीन दिन होगा नेताजी पर आधारित ड्रोन शो

Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India