सामने से दौड़ता हुआ आ रहा था हाथी, फिर भी चुपचाप खड़े रहे दो शख्स, फिर जो हुआ, देख रह जाएंगे दंग

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक हाथी को दो आदमियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, उसके बाद पुरुषों ने जो किया वह कुछ ऐसा है जो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सामने से दौड़ता हुआ आ रहा था हाथी, फिर भी चुपचाप खड़े रहे दो शख्स

हाथी (Elephants) आमतौर पर कोमल जानवर होते हैं और जब तक उन्हें उकसाया नहीं जाता तब तक वे वास्तव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. खैर, आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. तो, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक हाथी को दो आदमियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, उसके बाद पुरुषों ने जो किया वह कुछ ऐसा है जो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को Figen नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में एक हाथी पार्क में मस्ती से टहल रहा था. उसने दो लोगों को देखा और उन पर हिंसक रूप से हमला कर दिया. उग्र हाथी को देखकर वे लोग नहीं भागे और एक जगह जम कर खड़े हो गए. हैरानी की बात यह है कि उन्हें एक ही जगह पर शांति से खड़ा देख हाथी ने उन पर हमला नहीं किया और पीछे हटने लगा.

देखें Video:

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "न घबराना आत्मरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है!" ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक करीब 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने सोचा कि हाथी पुरुषों के पास मौजूद बंदूक देखकर पीछे हट गया, वहीं कुछ ने उन्हें बहादुर कहा. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि हाथी ने बंदूक देखी."

Advertisement

किंग कोबरा की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी कभी, फन लहराते हुए एक-दूसरे को खूब पटका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Blast News: Jalandhar में Manoranjan Kalia के घर हुए धमाके पीछे ISI का हाथ- सूत्र