ऐसी दादी होना तो सपना है... वृद्धाश्रम में दादियों ने APT डांस चैलेंज पर दी धांसू परफॉर्मेंस, Video ने जीता लोगों का दिल

यह वीडियो कर्नाटक के बेलगाम के वृद्धाश्रम से आया है. अब इस वीडियो में सुपर दादियों का डांस देख लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दादियों के जबरदस्त डांस देख लोग हो गए कायल

Super Dadis Dance Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हर उम्र के लोगों को अठखेलियां करने का बड़ा मौका दिया है. बच्चे, बूढ़े और नौजवान सब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से दादियों के सुपर डांस का एक वीडियो हमारे हाथ लगा है, जिसे देखने के बाद आपका भी मन नाच उठेगा. यह वीडियो कर्नाटक के बेलगाम के वृद्धाश्रम से आया है. अब इस वीडियो में सुपर दादियों का डांस देख लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

दादियों का सुपर डांस वायरल (Dadis APT Dance Challenge Video)

इस वीडियो में इन सभी दादियों ने APT Dance चैलेंज को स्वीकार किया है. आप देखेंगे कि टिक टॉक पर वायरल APT Dance चैलेंज पर पांच दादियों का यह डांसिंग ग्रुप कैसे अपने स्टेप्स से देखने वालों के चेहरे पर स्माइल ला रहा है. इस वीडियो को ओल्ड एज होम शांति सेकेंड चाइल्डहुड ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, सैस और स्टाइल की रियल क्वींस, हमारी अज्जी सिखा रही हैं कि आन-बान और शान से कैसे जिया जाता है'.

देखें Video:
 

लोगों के मन भा रहा दादियों का डांस (Dadis Dance Viral Video)
अब सोशल मीडिया पर दादियों के डांस वाले वीडियो ने तूफान ला दिया है. दादियों के डांस वाले वीडियो पर लाखों में लाइक्स आए हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स तारीफों से भर चुका है. दादियों का डांस देख एक यूजर ने लिखा है, 'सच कहूं तो एप्ट के ट्रेडिंग चैलेंज में मैंने इससे बढ़िया डांस नहीं देखा'. एक और यूजर लिखता है, 'के-पॉप और जीटीवी वीएल से पहले हमारी दादी और नानी ने डांस में धमाका मचाया है. दादियों के डांस वाले वीडियो पर खूब तालियां बज रही हैं. बता दें, इससे पहले इन दादियों ने विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज के हिट ट्रैक तौबा-तौबा पर जमकर डांस किया था.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे