खेत में काम करते हुए दादी ने गाया बहारों फूल बरसाओ गाना, आवाज़ ने ऐसा जादू चलाया, बार-बार सुन रहे लोग

एक बुजुर्ग महिला खेत में बैठकर गाना गा रही हैं. उनके गाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेत में काम करते हुए दादी ने गाया बहारों फूल बरसाओ गाना

सोशल मीडियो वो जगह है, जहां लोग अपना टैलेंट और क्रिएटिविटी दिखाकर पॉप्युलर हो जाते हैं. बहुत से लोगों को तो सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें हमें लोगों के नए-नए टैलेंट का पता चलता है. कोई डांस करने में माहिर है, तो गाना गाने में. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला खेत में बैठकर गाना गा रही हैं. उनके गाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो को 'IPS विवेक राज सिंह फैन' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा है- गजब. एक मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला खेत में बैठकर काम कर रही हैं, और काम करते हुए वो सूरज फिल्म का गाना 'बहारो फूल बरसाओ' भी गुनगुना रही हैं. उनकी इस आवाज ने लोगों का दिल छू लिया है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्‍का-मुक्‍की से लेकर Rahul Gandhi पर FIR तक, आखिर संसद के बवाल में क्या-क्या हुआ?