Heart Touching Video: प्यार और देखभाल की मिसाल बने एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने पति को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का दिल छू रहा है और लाखों लोग इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- 96 साल के दादाजी और उनकी क्यूट सी परपोती का यह खूबसूरत VIDEO
सच्चे प्यार और देखभाल की मिसाल (dadi ne dada ko hath se khilaya khana)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला कुर्सी पर बैठे अपने जीवनसाथी के लिए थाली में रखा खाना मिलाकर उन्हें अपने हाथों से खिला रही हैं. इस दौरान उनका प्यार और देखभाल हर किसी को भावुक कर रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, साथी को अंत तक ऐसा साथ देना चाहिए.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया (Old Couple Love)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग सच्चे प्यार की परिभाषा और यही रिश्ता होना चाहिए जैसे शब्दों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आजकल के दौर में ऐसा प्यार बहुत कम देखने को मिलता है, यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, प्यार सिर्फ फैंसी डेट्स और गिफ्ट्स तक सीमित नहीं है, असली प्यार जीवनभर का साथ निभाने में है.
ये भी पढ़ें:-बेटे को सुलाने के लिए कोरियन पापा ने गाया...चंदा है तू मेरा सूरज है तू
कैसे वायरल हुआ वीडियो? (pati patni ka video)
यह वीडियो एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया था, जो कुछ ही घंटों में हजारों लोगों तक पहुंच गया. #TrueLove, #RelationshipGoals, #OldCoupleLove जैसे हैशटैग्स के साथ यह वीडियो लगातार ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो हमें यह सिखाता है कि सच्चा प्यार उम्र, स्थिति या समय का मोहताज नहीं होता. यह जीवनभर के समर्पण और देखभाल का नाम है. खासकर बुजुर्ग दंपति की यह छोटी-सी लेकिन भावुक करने वाली झलक हमें रिश्तों की गहराई को समझने का मौका देती है. इस वीडियो ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है और हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों की असली खूबसूरती क्या होती है. अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा, तो जरूर देखें और अपने विचार कमेंट में साझा करें.
ये भी देखें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट