हाथी को बुजुर्ग महिला ने अपने हाथों से खिलाया खाना, Video ने जीता लोगों का दिल, बोले- मां प्रेम से जो परोस दे...

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला ने बाल्टी से खाना उठाया और अपने हाथों से हाथी को खिलाया. हाथी ने अपने भोजन का आनंद लिया जैसा कि उसके भावों से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथी को बुजुर्ग महिला ने अपने हाथों से खिलाया खाना

हाथ से हाथी को खाना खिलाती एक बुजुर्ग महिला का दिल जीत वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स ने क्लिप देखने के बाद कहा, कि मां के प्यार जैसा कुछ नहीं है. 29 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाले ट्विटर अकाउंट गन्नूप्रेम ने 30 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और यह अब तक लगभग 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. क्लिप को बुजुर्ग महिला के घर के परिसर में शूट किया गया है.

देखें Video:

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला ने बाल्टी से खाना उठाया और अपने हाथों से हाथी को खिलाया. हाथी ने अपने भोजन का आनंद लिया जैसा कि उसके भावों से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "माँ प्रेम से जो पारोस दे, सब स्वीकर है."

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ढेरों कमेंट्स करने शुरु कर दिए. एक यूजर ने कहा, "सज्जन महिला एक सज्जन विशालकाय को खिला रही है." दूसरे ने लिखा है, "वाह!" कई अन्य लोगों ने भी दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?