मेरे रश्के कमर... गाने पर डांस करके वायरल हुई बुजुर्ग महिला, लोग बोले- फ्लावर समझे क्या, फायर है आंटी जी

आंटी इस वीडियो में मेरे रश्के कमर गाने पर नजाकत के साथ इठलाती बलखाती नजर आ रही है. इस उम्र में उनका जिंदादिली और मस्ती भरा डांस (Aunty ka masti bhara dance) देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंटी ने पार्टी में किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Elderly Woman Dance: वो कहते हैं ना 'Age is Just a Number' उम्र बढ़ने से क्या होता है, दिल जवान रहना चाहिए. दिल से जवान एक बुजुर्ग महिला ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है. आंटी इस वीडियो में मेरे रश्के कमर गाने पर नजाकत के साथ इठलाती बलखाती नजर आ रही है. इस उम्र में उनका जिंदादिली और मस्ती भरा डांस  (Aunty ka masti bhara dance) देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

छा गई आंटी

शुभम शर्मा ने इस विडियो को अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट से  शेयर किया है. वीडियो पर उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी साथ में दिया है. 'आंटी समझकर कमजोर समझे फिरे हैं.' इस वीडियो को अब तक कई मिलियन बार देखा जा चुका है. सूट पर ब्लैक रंग का कार्डिगन पहने यह महिला किसी फंक्शन में डांस करती नजर आ रही हैं. और मजे की बात ये हैं कि वो स्टेज पर नहीं स्पीकर के बगल में खड़े होकर डांस कर रही हैं. जैसे ये गाना सुनकर डांस करे बिना उनसे रहा ही नहीं गया. उनका डांस देखकर साफ नजर आ रहा है कि वो कितना एन्जॉय कर रही है.

इस वीडियो में उनके डांस पर लोगों की तालियों की आवाज भी सुनी जा सकती है. आंटी की एनर्जी और उनके मूव्स ने इस वीडियो को वायरल कर दिया है. इंटरनेट पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देखें Video:
 

Advertisement

आंटी जी फायर हैं
इस वीडियो को अब तक 136,907 लाइक मिल चुके और लोग तारीफ भरे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "पुष्णा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फायर है आंटी जी." एक ने लिखा है, "पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर गए हैं." तो वहीं एक यूजर ने मजाक भरे अंदाज में लिखा, "वाह क्या बात है दादी, दादी अपने दौर में तिखी मिर्च रही होंगी."

Advertisement

"मेरे रश्के कमर" गाना फिल्म "बादशाहो" का है जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया है. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी, इसका यह गाना आज भी शादियों और पार्टियों में खूब सुनने को मिलता है. इसका म्यूजिक ही ऐसा है कि लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Aligarh Murder News: यूपी के अलीगढ़ में एक युवक को गोलियों से भून दिया गया, CCTV में कैद घटना