बच्चों की तरह वॉटर स्लाइड पर मस्ती करते दिखे दो बुजुर्ग सिख, लोग बोले- अपने अंदर के बच्चे को कभी न मरने दो...

दो बुजुर्ग सिख पुरुषों (Elderly Sikh men) का यह वीडियो जिसमें दोनों एक मनोरंजन पार्क में एक मजेदार वाटर स्लाइड करने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्चों की तरह वॉटर स्लाइड पर मस्ती करते दिखे दो बुजुर्ग सिख

किसी को खुश रहने के लिए बड़े अनुभवों की जरूरत नहीं होती और इंटरनेट ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जहां लोगों को छोटी-छोटी चीजों को करते हुए अपने जीवन का समय बिताते हुए देखा जाता है. ठीक वैसे ही जैसे दो बुजुर्ग सिख पुरुषों (Elderly Sikh men) का यह वीडियो जिसमें दोनों एक मनोरंजन पार्क में एक मजेदार वाटर स्लाइड करने की कोशिश कर रहे हैं.

हतिंदर सिंह द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो बुजुर्ग एक रबर फ्लोट पर बैठे और एक वॉटर स्लाइड (Water Slide) पर तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी बचकानी हंसी और मस्ती आपका दिन बना देगी.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “अपने अंदर के बच्चे को कभी मरने मत दो. पानी की स्लाइड पर सवारी करने के बाद बाबाजी की खिलखिलाहट.” इस वीडियो को अबतक 3 हज़ार से अधिक बार देखा गया है और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देख लोग खुशी से झूम उठे. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि ये वीडियो बेहद अनमोल है.
 

9 साल के सेवा के बाद CISF से रिटायर हुए 3 डॉग्स

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight