42 साल बाद फिल्म देखने पोते के साथ थिएटर गए दादाजी, उनके चेहरे की खुशी लोगों के दिलों को छू गई

एक शख्स अपने दादा (grandfather) के साथ मूवी देखने थिएटर गया, जिसका दिल जीत लेने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह बुजुर्ग 42 साल बाद सिनेमाघर गए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
42 साल बाद फिल्म देखने पोते के साथ थिएटर गए दादाजी

जो लोग अपने दादा-दादी के प्यार से घिरे हुए हैं या उनके साथ ही रहे हैं, उन्हें हमेशा खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए. दादा-दादी के पास अपने पोते-पोतियों के लिए बिना शर्त और बिना मिलावट वाला प्यार होता है. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. एक शख्स अपने दादा (grandfather) के साथ मूवी देखने थिएटर गया, जिसका दिल जीत लेने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह बुजुर्ग 42 साल बाद सिनेमाघर गए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को डॉक्टर दीपक अंजना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, पारंपरिक कुर्ता और धोती पहने दीपक के दादाजी को एस्केलेटर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों फिल्म देखने थिएटर गए. बुजुर्ग शख्स कुछ देर वहां टहल भी रहे थे और आसपास के माहौल की भी तारीफ करते दिखे.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आप अपने दादाजी के साथ थिएटर जा रहे हैं. मेरे दादाजी पिछली बार थिएटर में 1980 में गए थे." वीडियो 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दिल को छू लेने वाला और जबरदस्त." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "ये तो बहुत प्यारा है!"

Advertisement

वॉच : मध्य प्रदेश के गांव के एक हैंड पंप से जब निकलने लगी आग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Act SC hearing: वक्फ पर ‘सुप्रीम सुनवाई' – किसकी दलील में कितना दम ? NDTV Election Cafe