हैंडिल को बिना पकड़े, दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए साइकिल दौड़ा रहा था बुजुर्ग, स्टंट देख लोगों के उड़े होश

वीडियो में आप बुजुर्ग शख्स को साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं. उन्हें एक साथ अपनी साइकिल पर स्टंट करते भी देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए साइकिल दौड़ा रहा था बुजुर्ग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद खास वजह से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स को सड़क के बीच में अपनी साइकिल पर कुछ स्टंट करते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो ऐसा है कि आपके चेहरे पर निश्चित रूप से मुस्कान ला देगा. ट्विटर पर इस वीडियो को करीब एक लाख बार देखा जा चुका है.

वीडियो में आप बुजुर्ग शख्स को साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं. उन्हें एक साथ अपनी साइकिल पर स्टंट करते भी देखा जा सकता है. आप देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग शख्स हैंडल को बिना हाथों से पकड़े साइकिल को चला रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, मानो कोई टीनेजर लड़का सड़क पर मस्ती कर रहा है.

देखें Video:

ऐसा लगता है कि वीडियो उसी सड़क को पार कर रहे किसी शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. यह क्लिप इस बात का सबूत है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जीवन खूबसूरत है. दूसरे ने लिखा- सुपर.

Featured Video Of The Day
Baghpat Girls Fight Viral Video: चोटी पकड़कर घसीटा, स्कूली लड़कियों की मारपीट की वजह आपको चौंका देगी