पत्नी के बालों को संवारता दिखा बुजुर्ग पति, लोग बोले- इसे कहते हैं सच्चा हमसफर, Video देख नहीं रुकेंगे आंसू

बुजुर्ग कपल (Elderly Couple) का वीडियो अब सामने आया है, जिनके एक-दूसरे के प्रति बिना शर्त प्यार ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है, और इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पत्नी के बालों को संवारता दिखा बुजुर्ग पति, लोग बोले- इसे कहते हैं सच्चा हमसफर

सच्चा प्यार बहुत कम लोगों को मिलता है, और जब यह मिल जाता है, तो इसे हमेशा संजोकर रखा जाता है. सोशल मीडिया पर भी सच्चे प्यार को दिखाने वाले बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक बुजुर्ग कपल (Elderly Couple) का वीडियो अब सामने आया है, जिनके एक-दूसरे के प्रति बिना शर्त प्यार ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है, और इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

छोटी लेकिन दिल छू लेने वाली इस क्लिप में, बुजुर्ग शख्स को अपनी पत्नी के बालों को बड़े प्यार से ब्रश करते हुए देखा जा सकता है. जब वह बैठती है तो वह बहुत सावधानी से उसके बालों में कंघी चलाता है, उनकी मुस्कुराहट से खुशी और स्नेह झलक रहा है. वीडियो के भावनात्मक प्रभाव ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं, लोग इमोशनल हो गए और लोगों को ये क्लिप बहुत पसंद आ रही है.

देखें Video:

Advertisement

एक दर्शक द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो, ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद 9 लाख से अधिक लाइक्स बटोरकर वायरल हो गया है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने प्यार भरे रिएक्शन दिए हैं. लोगों की भावनाओं को समझते हुए एक यूजर ने लिखा, "हम यही चाहते हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "असली सच्चा प्यार यही है." तीसरे ने लिखा, "इसने मुझे रुला दिया, बहुत सुंदर." चौथे ने इस भावना को दोहराते हुए कहा, "यह बहुत, बहुत प्यारा है."

Advertisement

दिल को छू लेने वाला यह वीडियो सच्चे प्यार की स्थायी सुंदरता की एक शक्तिशाली याद दिलाता है, जो उन दर्शकों को पसंद आता है जो ऐसे संबंधों की दुर्लभता और गहराई को समझते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India
Topics mentioned in this article