बुजुर्ग पति-पत्नी के Video ने जीता लोगों का दिल, फ्लाइट पर चढ़ते वक्त एक-दूसरे का हाथ थामे आए नज़र

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स हवाई जहाज के प्रवेश द्वार पर खड़े हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं और दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बुजुर्ग पति-पत्नी के Video ने जीता लोगों का दिल, फ्लाइट पर चढ़ते वक्त एक-दूसरे का हाथ थामे आए नज़र

सच्चा प्यार आजकल कम ही देखने को मिलता. वहीं, अगर देखा जाए तो सच्चे प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होता है कि भले ही इंसान की उम्र क्यों न बढ़ जाए या फिर वो बूढ़ा हो जाए, लेकिन उसका प्यार कभी कम नहीं होता, बल्कि उम्र के साथ-साथ प्यार और बढ़ता जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग पति-पत्नी के बीच नज़र आ रहे प्यार ने हर किसी का दिल जीत लिया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स हवाई जहाज के प्रवेश द्वार पर खड़े हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं और दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. हाथ पकड़कर दोनों हवाई जहाज के प्रवेश द्वार की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. वीडियो को स्नेहा यादव ने शेयर किया था, जिन्होंने मूल रूप से अपनी स्टोरी पर वीडियो पोस्ट किया था. लोगों की रिक्वेस्ट पर उन्होंने ये वीडियो रील्स में भी शेयर किया.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मुझे ऐसे प्यारे यात्रियों को बोर्ड पर देखना बहुत पसंद है. छोटी सी बात लेकिन हमारी पीढ़ी के लिए इतना बड़ा सबक. जब भी मैं ऐसे युवा जोड़ों को हाथ पकड़े देखती हूं तो यह बहुत ही प्यारा और जबरदस्त अनुभव होता है.”

दिल जीत लेने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. तब से, यह वायरल हो गया है और इसे अबतक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, "हाँ, वास्तव में मुझे वृद्ध जोड़ों को रेस्तरां में भोजन का आनंद लेते देखना अच्छा लगता है," दूसरे ने लिखा, "यह जीवन में छोटी चीजें हैं!" तीसरे ने लिखा, "यह बिल्कुल मनमोहक है."

ये भी देखें : जॉब इंटरव्यू का दर्दनाक वीडियो कर गया मशहूर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter