बुजुर्ग कपल ने ‘काला शा काला’ पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, सीटी बजा-बजाकर झूमे लोग, यूजर्स ने कहा- ऐसी ही लाइफ चाहिए

इस कपल की खास बात ये है कि ये जोड़ा उम्र दराज है. लेकिन एनर्जी ऐसी है कि अच्छे अच्छे इनके आगे ठहर नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकल-आंटी का डांस देख अच्छे-अच्छे हो गए फेल

डांस का मामला हो तो युवा किसी मंच को नहीं छोड़ते. फिर मौका दोस्त की शादी का हो, बारात का हो या फिर किसी के बर्थडे का ही क्यों न हो. लेकिन कभी कभी कोई कपल ऐसा भी होता है जो युवाओं की एनर्जी पर भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक कपल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कपल की खास बात ये है कि ये जोड़ा उम्र दराज है. लेकिन एनर्जी ऐसी है कि अच्छे अच्छे इनके आगे ठहर नहीं सकते. शायद यही वजह है कि जब ये थोड़ा एजेड जोड़ा मंच पर डांस करने आया. तो, सब लोग बस उन्हें देखते रहे. उन्हें इंटरप्ट करने की या उनके साथ जुगलबंदी करने की किसी ने कोशिश नहीं की. इस जोड़े ने भी देखते ही देखते समां बांध दिया.

डांस से किया धमाल

इंस्टाग्राम हैंडल lifewithkeerat ने बुजुर्ग जोड़े के डांस का ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उम्र दराज हसबैंड वाइफ फुल एनर्जी के साथ एक दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं. उनका डांस देखकर बाकी लोगों ने भी पूरा स्टेज उनके लिए खाली कर दिया है. दोनों पति पत्नी काला शा काला गाने पर डांस कर रहे हैं. एक दूसरे से ताल से ताल मिला रहे हैं. और लिरिक्स और बीट्स के साथ अपने एक्शन को भी मैच कर रहे हैं. बीच बीच में लोगों की तालियां और सीटी की आवाज सुनकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके इस एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस को सभी लोग जी भरकर इंजॉय कर रहे हैं.

देखें Video:

बहुत क्यूट डांस है

इस डांस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि ये बहुत क्यूट वीडियो है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस पूरे वीडियो को देखते समय मेरे चेहरे पर स्माइल बनी रही, गॉड ब्लेस देम. एक यूजर ने लिखा कि बस ऐसी ही लाइफ चाहिए. खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग जोड़े के इस धमाल डांस को 1 लाख 2 हजार से ज्यादा हिट्स मिल चुके थे.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article