एक IAS ऐसा भी: घायल बच्चे को देख रो पड़ीं रोशन जैकब, कहा- बच्चे को हर हाल में बचाऊंगी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोशन की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. साथ ही साथ दुख से मां भी रो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जेकब एक ग़रीब और असहाय माँ के बेटे की पीड़ा देखकर रो पड़ीं. उनका रोना इस निर्मम व्यवस्था के शिकार लोगों के लिए मरहम समान है. उनके आने से पहले अस्पताल में कोई पहल कर सकता था. बच्चे की माँ का चेहरा नहीं दिखा क्योंकि सर पर दुपट्टा है और सरक कर घूंघट में बदल जाता है. बच्चे की माँ को रही है. कभी सिसक रही है. उसी के आंसू कमिश्नर रोशन की आँखों से छलक रहे थे. हर किसी के भीतर ऐसी करुणा भरी रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग एक आईएएस को रोते देख भावुक हो रहे हैं.

वीडियो देखें

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद आईएएस रोशन जैकब घायलों से मिलने लखीमपुर जिला अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने इस भीषण सड़क हादसे में घायल यात्रियों से पूरे घटना की जानकारी ली और उनका हालचाल जाना. अचानक उनकी नज़र एक बेड पर पड़ी, जहां एक बच्चा दर्द से कराह रहा था. इस बच्चे की मां भी रो रही थी. इस व्यथा को देखकर आईएएस भी रो पड़ीं. यह वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोशन की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. साथ ही साथ दुख से मां भी रो रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 2 सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार | Breaking News