किडनैप हो जाएं तो क्या करें, इंफ्लूएंसर ने बताई कार की डिक्की से बाहर निकलने की आसान ट्रिक

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर ने किडनैप होने के बाद कार की डिक्की से बाहर निकलने की बहुत आसान सी ट्रिक बताई है, जिसे देखने के बाद यूजर्स बहुत मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंफ्लूएंसर ने बताई कार की डिक्की से एस्केप होने की ट्रिक

फिल्मों के किडनैपिंग सीन आपने अक्सर देखे होंगे. कुछ किडनेपिंग सीन्स में किडनैपर कार की डिक्की का उपयोग करते हैं. उसके बाद किडनैपिंग का शिकार शख्स डिक्की में छटपटाता नजर आता है, वो इसलिए क्योंकि उसे पता नहीं होता कि कार की डिक्की से खुद को बाहर निकालने का क्या तरीका है. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने किडनैप होने के बाद कार की डिक्की से बाहर निकलने की बहुत आसान सी ट्रिक बताई है, जिसे देखने के बाद यूजर्स बहुत मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

डिक्की से बाहर निकलने का तरीका

इंडियन ड्राइव गाइड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने कार की डिक्की से निकलने का तरीका बताया है. इस इन्फ्लूंसल ने वीडियो में बताया कि, अगर किसी को किडनैप करके उसे कार की डिक्की में पटक दिया जाए तो निकलना बहुत आसान है. इंफ्लूएंसर के मुताबिक, कार की डिक्की की छत पर एक वायर को ढूंढना है. वो वायर जैसे ही मिलेगा उसे फॉलो करें. उसके एक सिरे पर बटन हो सकता है. इस बटन को दबाते ही डिक्की खुल जाएगी और बाहर निकलना आसान होगा. ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं दीपक चौधरी, जो आमतौर पर कार से जुड़ी अलग-अलग टिप्स शेयर करते रहते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने पूछे मजेदार सवाल

इस पोस्ट को एक ही दिन में 8 लाख 59 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, भाई हाथ पैर बांध दिए तो क्या करना होगा. एक अन्य यूजर ने पूछा कि, मर्सिडीज में किडनैप कर लिया, तो क्या करना है. एक यूजर ने लिखा कि, किडनैपर ने आपका वीडियो देख लिया अब किडनैप करके आगे बैठा लिया है. क्या करूं. एक और यूजर ने लिखा कि, भाई किडनैप हो गया हूं, आपकी ट्रिक से डिक्की नहीं खुल रही, अब क्या करूं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog