आसमान में उड़ते बाज की अचानक से लोमड़ी पर पड़ी नजर, देखें फिर किस खतरनाक ढंग से किया उसका शिकार

इन दिनों शिकारी बाज का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान से एक बाज की नजर लोमड़ी (Fox) पर पड़ जाती है . इसके बाद वो खतरनाक अंदाज में उसका शिकार करता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

बाज (Eagle) को आसमान का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. बाज आसमान की ऊंचाई से ही जमीन पर मौजूद अपने शिकार को आसानी से देख लेता है, इसलिए उसके शिकार करने का तरीका भी एकमद अलग होता है. इन दिनों बाज का एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान से एक बाज की नजर लोमड़ी (Fox) पर पड़ जाती है . इसके बाद वो खतरनाक अंदाज में उसका शिकार करता है.

वायरल हो रहे वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि किसी जंगल  में पहाड़ के ऊपर एक बाज उड़ रहा है, तभी उड़ते हुए वो अपने शिकार को तलाशता है. इसी दौरान उसकी नजर एक लोमड़ी पर पड़ जाती है, फिर वो आसमान की ऊंचाई से नीचे आता है और लोमड़ी को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर अटैक (Attack) कर देता है. इस हमले से लोमड़ी बुरी तरह डर जाती है और वहां से भागने लगती है. लोमड़ी को बाज अपने मजबूत पंजों से पकड़कर जमीन पर पटक देता है और उसे नोंचकर खाने की कोशिश करता है.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया ये वीडियो (Video) देख हर किसी के होश उड़ गए. वीडियो को देख साफ अंदाजा हो रहा है कि आखिर बाज कितने खतरनाक ढंग से अपने शिकार पर टूटता है. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में बाज जैसे खतरनाक और तेज-तर्रार शिकारी कम ही होते हैं खासकर पक्षियों में तो ऐसे शिकारी मुश्किल से नजर आते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस वायरल फोटो में छिपा है इंग्लिश का एक शब्द, ढूंढकर दिखाओ तो माने

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाइफ एंड नेचर (Life and Nature) नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर भी किया है. इस वीडियो में लोमड़ी का शिकार कर रहे बाज के खतरनाक अंदाज को देख लोग हैरान हो गए हैं.

Advertisement

ये भी देखें: 17,500 फीट ऊंचाई, माइनस 30 डिग्री तापमान में एक साथ 65 पुशअप, देखिए ITBP जवान का वीडियो

Featured Video Of The Day
Aapla Dawakhana in Mumbai: आपला दवाखाना में 37 'टेस्ट' की मौत! Free Test हुए बंद