गिद्ध ने मछली पर किया Attack, नदी के बीच से खींचकर ले आया किनारे
इंटरनेट जानवरों के अद्भुत और खतरनाक वीडियो से भरा पड़ा है. कई बार तो ये वीडियो हमें हैरान भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक गिद्ध का वीडियो (Eagle Video) काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गिद्ध को मछली का शिकार (Bald eagle catches fish) करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में जिस तरह से गिद्ध ने पहले मछली पर हमला किया और फिर उसे नदी के बीच से खींचकर किनारे पर ले आया वो देखना काफी अद्भुत है. हमें उम्मीद है कि आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |