गिद्ध ने मछली पर किया Attack, नदी के बीच से खींचकर ले आया किनारे और फिर किया कुछ ऐसा - देखें Video

वीडियो में जिस तरह से गिद्ध ने पहले मछली पर हमला किया और फिर उसे नदी के बीच से खींचकर किनारे पर ले आया वो देखना काफी अद्भुत है. हमें उम्मीद है कि आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गिद्ध ने मछली पर किया Attack, नदी के बीच से खींचकर ले आया किनारे

इंटरनेट जानवरों के अद्भुत और खतरनाक वीडियो से भरा पड़ा है. कई बार तो ये वीडियो हमें हैरान भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक गिद्ध का वीडियो (Eagle Video) काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गिद्ध को मछली का शिकार (Bald eagle catches fish) करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में जिस तरह से गिद्ध ने पहले मछली पर हमला किया और फिर उसे नदी के बीच से खींचकर किनारे पर ले आया वो देखना काफी अद्भुत है. हमें उम्मीद है कि आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra: फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, India-China के बीच बनी सहमति