बिना ड्राइवर के ही सड़क पर भाग रहा था ई रिक्शा, अजीब घटना देख डरे लोग, बोले- अब भूत भी रील बना रहे हैं...

इस वीडियो में एक ई रिक्शा बीच सड़क पर बिना चालक के ही भाग रहा है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग डर गए तो वहीं कुछ लोग मज़े भी ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिना ड्राइवर के ही सड़क पर भाग रहा था ई रिक्शा, अजीब घटना देख डरे लोग

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा तो कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी तेज बारिश के बीच खाली रिक्शा चलने लगता है, तो कभी रात के अंधेरे में आसमान में कोई अजीबोगरीब चीज उड़ती हुई नज़र आ जाती है. ऐसा ही कुछ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ई रिक्शा बीच सड़क पर बिना चालक के ही भाग रहा है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग डर गए तो वहीं कुछ लोग मज़े भी ले रहे हैं. आप भी देखिए पूरा वीडियो...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ई रिक्शा रात के अंधेरे में खाली सड़क पर गोल गोल चक्कर लगा रहा है. सोचने वाली बात ये है कि रिक्शे को कोई चला नहीं रहा है और रिक्शा खुद ही चक्कर लगा रहा है. रिक्शे पर कोई भी बैठा हुआ नज़र नहीं आ रहा है. 

देखें Video:

Advertisement

अब इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि आखिर ये रिक्शा चल कैसे रहा है? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mdbilal904 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. और लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों के कमेंट्स देखकर लग रहा है कि वो सच में डर गए हैं. वहीं, कुछ लोगों ने खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा- मुझे तो लगता है कि भूत को भी पैसों की जरूरत है, तभी वो रिक्शा चल रहा है. दूसरे ने लिखा- भाई ये भूत कब से रील्स बनाने लगे हैं?

Advertisement

ये Video भी देखें:

Viral: यूपी में दुल्हन ने स्टेज पर चलाई दनादन गोलियां, 5 सेकेंड में किए 4 राउंड फायर

Featured Video Of The Day
America में सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को धता बताकर कैसे ISIS की आहत सुनाई पड़ रही है?