Parlour में बाल धुलवाते हुए अपनी दोस्त से बार-बार बात कर रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, लोग बोले- ये इसी के लायक है - देखें Video

महिला पार्लर में बाल धुलवाने गई. बाल धुलवाते वक्त भी वो बार-बार अपनी दोस्त से बात कर रही थी, फिर उसके साथ जो हुआ वो देखकर आप भी यही कहेंगे कि, जो हुआ वो बिल्कुल सही हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Parlour में बाल धुलवाते हुए अपनी दोस्त से बार-बार बात कर रही थी महिला

महिलाओं की ये आम आदत है कि जब भी वो कहीं किसी दूसरी महिला या अपनी सहेली के साथ जाती है, तो लगातार उनकी बातें चलती रहती हैं. उनको किसी दूसरी चीज का जरा भी ध्यान नहीं होता और वो सब भूलकर अपनी गॉसिप में लग जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जब वो पार्लर में बाल धुलवाने गई. बाल धुलवाते वक्त भी वो बार-बार अपनी दोस्त से बात कर रही थी, फिर उसके साथ जो हुआ वो देखकर आप भी यही कहेंगे कि, जो हुआ वो बिल्कुल सही हुआ.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को @Jamie24272184 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पार्लर में अपने बाल धुलवा रही है. पास में ही उसके साथ एक और महिला बैठी है, शायद वो उसकी दोस्त सकती है. बाल घुलवाते वक्त आप देखेंगे कि महिला बार-बार हिल रही है और अपनी दोस्त से बात कर रही है. जिससे बाल धोने वाले शख्स को परेशानी हो रही और वो अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है.

उस शख्स ने कई बार महिला को कहा भी कि वो ठीक से रहे उसको परेशानी हो रही है. लेकिन फिर भी महिला ने उसकी बात नहीं मानी. जिसके बाद परेशान शख्स ने शॉवर से उसके मुंह पर पानी डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये महिला इसी के लायक है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: MSME और Startups के लिए बजट में कई बड़े ऐलान, जानिए दलित-आदिवासियों को क्या मिला?
Topics mentioned in this article