बिहार की राजधानी पटना में जी20 के तर्ज पर एक पंडाल बनाया गया है, जो चर्चा का विषय है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों जी20 समिट का सफल आयोजन हुआ. इस सफल आयोजन के कारण पूरी दुनिया की नज़र भारत पर गई. ऐसे में इसी उपलब्धि को ध्यान रखते हुए पटना में पंडाल बनाया गया, जो काफी चर्चा में है. इस पंडाल को देखने के बाद लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें तस्वीर
इस पंडाल में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम, दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल को देखा जा सकता है.
इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जी20 एक बेहतरीन आयोजन था. इस पर पूरे देश को गर्व है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहतरीन पंडाल है.