जी20 समिट की तर्ज पर पटना में सजा दुर्गा पंडाल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

इस पंडाल में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम, दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल को देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

बिहार की राजधानी पटना में जी20 के तर्ज पर एक पंडाल बनाया गया है, जो चर्चा का विषय है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों जी20 समिट का सफल आयोजन हुआ. इस सफल आयोजन के कारण पूरी दुनिया की नज़र भारत पर गई. ऐसे में इसी उपलब्धि को ध्यान रखते हुए पटना में पंडाल बनाया गया, जो काफी चर्चा में है. इस पंडाल को देखने के बाद लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है.

देखें तस्वीर
 

इस पंडाल में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम, दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल को देखा जा सकता है.

Advertisement

इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जी20 एक बेहतरीन आयोजन था. इस पर पूरे देश को गर्व है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहतरीन पंडाल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? | CM Rekha Gupta | 5 Ki Baat