डीजे फ्लोर पर किसी और की ताल से ताल मिलाने लगी दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा

Devar Bhabhi Video: वायरल हो रहे इस धमाकेदार डांस वीडियो में दु्ल्हन अपने दूल्हे को छोड़ किसी और के साथ डांस फ्लोर पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है. वीडियो में दुल्हन के डांस मूव्य वाकई शानदार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दूल्हे के सामने किसी और के साथ ठुमके लगाने लगी दुल्हन, मच गया बवाल!

Devar Bhabhi Viral Dance: शादी फंक्शन में एक से बढ़कर एक डांस मूव्स देखने को मिलते हैं, जो लोगों का ध्यान खींचने के अलावा उन्हें कई बार ठहाके मार-मारकर हंसने को भी मजबूर कर देते हैं. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक और कमाल के वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. कहीं दुल्हन स्टेज पर बैठे-बैठे मटकती नजर आती है, तो कभी दूल्हे की एंट्री वाला धमाकेदार डांस दिल लूट लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दु्ल्हन अपने दूल्हे के साथ नहीं, बल्कि उसके सामने ही किसी और के साथ डांस फ्लोर पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में दुल्हन डांस फ्लोर पर गर्दा उड़ाते हुए एक से बढ़कर एक मूव्य दिखाती नजर आ रही है. वीडियो में दुल्हन सबसे पहले दूल्हे का हाथ थामें डांस फ्लोर पर आती है, जहां पहले से खड़े रिश्तेदारों के साथ वो डांस करने ही वाले होते हैं कि, अचानक बीच में आया एक लड़का दुल्हन का हाथ पकड़कर नाचने लगता है. इसके बाद तो उनका जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देखने लायक होता है. वीडियो में धीरे से दूल्हा फ्रेम से बाहर हो जाता है. इस बीच दुल्हन के साथ वो शख्स एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाते हुए डांस फ्लोर पर गर्दा उड़ा देते हैं. वीडियो में दुल्हन फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के गाने 'छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भइया' पर गजब का डांस करती नजर आ रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो couple_official_page नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक दो हजार से ज्याद लोग देख चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देख चुके यूजर्स डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka