Bride Groom Entry Video: शादियों में आजकल दुल्हा-दुल्हन के डांस के साथ ही स्टेज पर उनकी एंट्री भी काफी वायरल हो रही है. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के इतने नए-नए तरीके आ गए हैं कि देखकर लोगों का दिमाह घूम जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का एक नया तरीका वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
इस एंट्री का नाम है हार्ट ब्लास्ट एंट्री. जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक दिल के आकार के गुब्बारे में आते हैं और ये गुब्बारा स्टेज पर ब्लास्ट करता है. और इस तरह से दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा-दुल्हन दिल के आकार में बने एक गुब्बारे से बाहर निकलते हैं. इस हार्ट शेप बैलून के आसपास कुछ डांसर्स भी डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
देखें Video:
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @modernwedevents नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बहुत से यूजर्स को ये वीडियो पसंद आ रहा है तो बहुत से यूजर्स इस वीडियो के मज़े भी ले रहे हैं. कुछ लोगों को तो दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का ये तरीका बिलकुल भी पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- ये एंगेजमेंट है या स्कूल का एनुअल डे फंक्शन. दूसरे यूजर ने लिखा- शादी को शादी ही रहने दीजिए, इसे टैलेंट शो मत बनाइए. तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो दिल नहीं किडनी को छू लेने वाली एंट्री है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.