दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने रिक्रिएट किया 'हम आपके हैं कौन' का समधी-समधन वाला मज़ेदार सीन, यूजर्स बोले- ऐसी फैमिली कहां मिलती है

फिल्म में रेणुका शहाणे के किरदार पूजा की शादी के फंक्शन के दौरान फिल्माए गए इस गाने में, समधी समधन दूल्हा और दुल्हन के परिवारों के बीच एक म्यूजिकल कॉम्पटिशन दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने रिक्रिएट किया 'हम आपके हैं कौन' का समधी-समधन वाला मज़ेदार सीन

1994 की फिल्म हम आपके हैं कौन में एक्ट्रेस रीमा लागू, आलोक नाथ और अनुपम खेर का लोकप्रिय समधी समधन का गाना तो आज भी हर किसी को याद रहता है. जिसे हाल ही में एक दूल्हा और दुल्हन के परिवारों ने शादी के दौरान फिर से रिक्रिएट किया है. जिनकी दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म में रेणुका शहाणे के किरदार पूजा की शादी के फंक्शन के दौरान फिल्माए गए इस गाने में, समधी समधन, दूल्हा और दुल्हन के परिवारों के बीच एक म्यूजिकल कॉम्पटिशन दिखाया गया है. हारमोनियम और लाइव परफॉर्मेंस के साथ, यह सॉन्ग बॉलीवुड का एक यादगार पल बन गया है. इस बीच, इंस्टाग्राम यूजर संजना रोहानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें हर्षित और ख़ुशी के परिवारों ने उनकी शादी के उत्सव के दौरान समधी समधन मोमेंट को फिर से रिक्रिएट किया.

देखें Video:

इंस्टाग्राम यूजर संजना रोहानी ने वायरल हो रही क्लिप साझा की, जिसमें हर्षित और ख़ुशी के परिवार उनकी शादी के जश्न के दौरान लाइव परफॉर्म कर रहे हैं. परिवार के एक सदस्य ने फिल्म से अनुपम खेर के मज़ेदार डांस की नकल भी की है, जिससे परफॉर्मेंस में पुरानी यादों का टच आ गया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है. और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

फिल्म के इस समधी समधन गाने को लता मंगेशकर और कुमार शानू ने गाया है. यहां देखें वीडियो:

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025
Topics mentioned in this article