युद्ध के कारण यूक्रेन के चिड़ियाघर में 4 हजार जानवरों के सामने भोजन की संकट, कहां जाएंगे ये?

युद्ध किसी के लिए सही नहीं होता है. इंसान हो या जानवर, सभी के लिए युद्ध सही नहीं है. अभी रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. ऐसे में यूक्रेन के आमलोगों के साथ जानवरों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

युद्ध किसी के लिए सही नहीं (War) होता है. इंसान हो या जानवर, सभी के लिए युद्ध सही नहीं है. अभी रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच युद्ध चल रहा है. ऐसे में यूक्रेन के आमलोगों के साथ जानवरों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के करीब 20 लाख लोगों को देश से बाहर निकलना पड़ा. वहीं, कीव जू (Kyiv's zoo) में मौजूद जानवरों को भी कई परेशानी हो रही है. 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध के कारण जानवरों को भोजन मिलना मुश्किल है. जानवरों को स्ट्रेस हो रहा है. धमाकों के कारण वो भी बहुत ही ज़्यादा डर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कीव जू में करीब 200 प्रजातियां के  4 हज़ार जानवर स्थित हैं. पिछले साल 7 लाख से ज़्यादा लोग जू में जानवरों को देखने आए थे, मगर इस साल यह जगह सुनसान हो चुकी है. यहां सन्नाटा छाया हुआ है.

कीव जू के स्टाफ किसी तरह से जानवरों के भोजन को मैनेज कर रहे हैं. रूसी टैंक और रॉकेट के धमाकों से जानवर काफी डरे हुए हैं. जानवरों को शांत करना मुश्किल हो रहा है. यहां के स्टाफ बता रहे हैं कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए 2 सप्ताह का भोजन स्टॉक कर लिया था, जो अब कम हो रहा है. इस समय जानवरों के साथ रहने का समय है.

Advertisement

सपा के वोट में 10 परसेंट का बड़ा इज़ाफ़ा, बावजूद इसके चला योगी का बुलडोजर

Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde