दुबई का नया हिन्दू मंदिर है बेहद ख़ास, आनंद महिंद्रा ने कहा- बहुत ही शानदार मंदिर है!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह मंदिर काफी भव्य है और सुंदर है. दुबई में यह पहला हिन्दू मंदिर है, जो 3 साल में बनकर तैयार हुआ है. यह दशहरे के पावन पर्व के एक दिन पहले यानी आज खोल दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुबई में एक हिंदू मंदिर (Hindu Mandir in Dubai) का उद्घाटन किया गया है. यह हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. करीब एक दशक पुराना भारतीय सपना पूरा हो गया है. संयुक्त अरब अमीरात के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाहयान बिन मुबारक द्वारा एक नए हिंदू मंदिर का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया है. इस मंदिर के बारे में देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही सुंदर और शानदार मंदिर है. हर किसी को यहां जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को P!YU$H S नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को 2 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह मंदिर काफी भव्य है और सुंदर है. दुबई में यह पहला हिन्दू मंदिर है, जो 3 साल में बनकर तैयार हुआ है. यह दशहरे के पावन पर्व के एक दिन पहले यानी आज खोल दिया जाएगा. हालांकि, दर्शनार्थियों को यहां दशहरे से ही प्रवेश मिलेगा. मंदिर में दर्शन के लिए क्यू आर कोड से बुकिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण किया जा सके.

देखें वीडियो- नौसेना में जल्द शामिल होगा ड्रोन 'वरुण', जानिए क्या है खासियत ?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics