दुबई में बारिश और बाढ़ से हाहाकार के बीच सोशल मीडिया पर सनसनी, बर्फबारी और टॉरनेडो का डरावना वीडियो वायरल

दुबई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पानी से भर गया. इस बीच कई फ्लाइट्स रद्द की गई, जिसके चलते कई सेलिब्रेटी दुबई में ही फंस गए. उनके वीडियो मैसेजेज कई देशों में लोगों को सचेत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुबई में बारिश के बाद नेचर के कहर के ये वीडियोज वायरल

सूखे रेगिस्तान और दुनिया में अर्बन मैनेजमेंट का सिक्का जमा चुके दुबई में बीते दिनों भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हाहाकार मचा है. दुनिया भर के साइंटिस्ट इसको लेकर क्लाउड सीडिंग और क्लाइमेट चेंज के असर के बारे में बातें कर रहे हैं. दुबई में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पानी से भर गया और कई फ्लाइट्स रद्द की गई, जिसके चलते कई सेलिब्रेटी दुबई में ही फंस गए. उनके वीडियो मैसेजेज कई देशों में लोगों को सचेत कर रहे हैं.

दुबई में कुदरत के कहर के बीच यूएई और यूएस का वीडियो वायरल

इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दो पुराने वीडियो फिर से वायरल होने लगे हैं. दोनों ही डरावने वीडियो अलग-अलग देशों के हैं और नेचर की नाराजगी को दिखा रहे हैं. पहला वीडियो संयुक्त अरब अमीरात के ही अल-आईन शहर का बताया जा रहा है. आदिल राजपूत 47 के अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो के साथ लिखा गया है, ' यूएई के अल-आईन में भीषण बर्फबारी के बाद का सीन 2024.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कमेंट सेक्शन में यूजर की तरह-तरह की बातें

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोग इसे ऊपरवाले का आजाब यानी कहर बता रहे हैं. कोई यूजर इसे इजरायल-फिलिस्तीन में यूएई के रूख पर अल्लाह की नाराजगी करार दे रहा है. भारी मात्रा में सड़क पर फैले बर्फ के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'यह बर्फबारी नहीं, बल्कि मूसलाधार बारिश है.'

Advertisement

भयानक टोरनाडो का दूसरा डरावना वीडियो

इंस्टाग्राम पर mensageirosdosventos नाम के अकाउंट से पोस्ट दूसरे वीडियो में अमेरिका के एक शहर में भयानक टॉरनेडो का सीन दिखाया गया है, जिसमें सूने शहर में काफी तेज हवाएं, बुरी तरह हिलते पेड़, घना अंधेरा और दहशत को सलीके से फिल्माया गया है. तबाही के इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

डरावने वीडियो को लोगों ने बताया डॉक्टर्ड, एडिटेड और फेक

हजारों लोगों ने इस डरावने वीडियो पर कमेंट भी किया है. हालांकि, ज्यादातर ने इसे डॉक्टर्ड, एडिटेड और फेक वीडियो करार दिया है. कुछ यूजर्स ने कैमरामेन के सुरक्षित होने पर सवाल उठाया है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को फिल्मी बताते हुए इस पर फनी कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट में पूछा, 'कैमरा क्या भगवान ने पकड़ रखा है?' वहीं दूसरे यूजर ने सब कुछ उड़ने के बावजूद मोबाइल कैमरे के टिके रहने का मजाक उड़ाया है. 

ये Video भी देखें: Gadgets 360 With Technical Guruji- TG से पूछें अपने Technology से जुड़े सवाल

Featured Video Of The Day
Waqf Bill क्या है? इस पर मचे बवाल की असल वजह क्या? आसान भाषा में जानें