शराबियों ने नशे में 4 लाख रुपये के 4 मीटर लंबे 'आलू' का कर दिया बुरा हाल, नराज़ हैं लोग

कई बार नशे में इंसान ऐसी हरकतें कर बैठा होता है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. अभी हाल ही में कुछ शराबियों ने ऐसी हरकतें कर दी है, जिससे लोग बेहद नाराज़ दिख रहे हैं. लोग गुस्से में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कई बार नशे में इंसान ऐसी हरकतें कर बैठा होता है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. अभी हाल ही में कुछ शराबियों ने ऐसी हरकतें कर दी है, जिससे लोग बेहद नाराज़ दिख रहे हैं. लोग गुस्से में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बात 1 जनवरी की है. इस दिन जहां पूरी दुनिया नए साल की तैयारियां कर रही थी, वहीं साइप्रस के चौराहे पर कुछ शराबी हैरान कर देने वाले कारनामे कर रहे थे. दरअसल, साइप्रस में बनाए गए बिग पोटैटो स्कल्प्चर (Big Potato Sculpture) को कुछ लोगों ने नशे में तोड़ दिया.

Sky.com के मुताबिक, साइप्रस के Xylophagou गांव के चौराहे पर 4 मीटर लंबा आलू बना हुआ है. इस आलू को लोग बेहद पसंद करते थे. आलू की मूर्ति पर लोग सेल्फी खींचवाते थे. ये आलू का स्कल्प्चर है स्पूनटा प्रजाति का है. अभी हाल ही में इसे क्रिसमस के दिन सजाया भी गया था. क्रिसमस के दिन ये बहुत ही सुंदर लग रहा था. हालांकि, ये ज़्यादा दिन तक नहीं चला. 1 जनवरी को कुछ शराबियों ने इसे तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, इसे  जॉर्ज तासू नाम के शख्स ने बनाया था. जॉर्ज तासू ने इसे करीब 4 लाख 21 हजार में तैयार किया था.

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti