Air India की फ्लाइट में नशे में धुत पैसेंजर ने की घटिया हरकत, सह-यात्री के साथ किया घिनौना काम

दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में 24 वर्षीय भारतीय यात्री तुषार मसंद ने की शर्मनाक हरकत, एयरलाइन ने 30 दिन के लिए लगाया बैन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली-बैंकॉक एयर इंडिया फ्लाइट में नशे में धुत भारतीय नागरिक ने सह-यात्री पर किया पेशाब : सूत्र

Drunk Indian National Urinates On Co-Flyer In Delhi-Bangkok: दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें 24 वर्षीय भारतीय यात्री तुषार मसंद (Tushar Masand) ने नशे की हालत में एक जापानी बिजनेसमैन पर पेशाब कर दिया. इस घटना से फ्लाइट का माहौल बिगड़ गया और यात्रियों में नाराजगी फैल गई.

क्या था पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, तुषार मसंद ने फ्लाइट में दो ग्लास सिंगल मॉल्ट व्हिस्की पी थी और सीट 2D पर बैठे थे. नशे की हालत में उन्होंने उठकर सामने बैठे जापानी बिजनेसमैन, जो एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, पर पेशाब कर दी. उनके बगल में बैठे एक अन्य यात्री ने भी शिकायत की कि उन्हें इस घटना से परेशानी हुई.

30 दिनों का अस्थायी यात्रा प्रतिबंध

एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि की है और फिलहाल तुषार मसंद पर 30 दिनों का अस्थायी यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. एयरलाइन का कहना है कि एक स्वतंत्र समिति इस मामले की जांच करेगी, जिसके आधार पर अन्य एयरलाइंस भी प्रतिबंध लगा सकती हैं.

एयरलाइन ने कहा...

मामले की जानकारी थाईलैंड के अधिकारियों को दी गई है. हालांकि, पीड़ित जापानी यात्री ने एयर इंडिया द्वारा दी गई सहायता लेने से इंकार कर दिया. एयरलाइन ने बताया कि क्रू मेंबर्स ने सभी SOPs (Standard Operating Procedures) का पालन किया और तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा...

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किनजरापु (Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu) ने ANI को बताया, 'ऐसी घटनाओं पर मंत्रालय ध्यान देता है. हम एयरलाइन से बात करेंगे और अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी.'

अमेरिका की फ्लाइट में भी इसी तरह की हरकत

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में फ्लाइट्स में शराब के नशे में पेशाब करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मार्च 2023 में एक भारतीय छात्र आर्य वौहरा को अमेरिका की फ्लाइट में इसी तरह की हरकत के बाद American Airlines से बैन कर दिया गया था. नवंबर 2024 में भी एक बुजुर्ग महिला पर एक नशे में धुत व्यक्ति ने Air India की बिजनेस क्लास में पेशाब कर दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
DC vs MI: IPL 2025 में Delhi Capitals को मिली पहली हार, Mumbai Indians ने 12 रन से हराया