नशे में धुत्त लड़की ने मुंबई की जगह बेंगलुरु से मंगवाई बिरयानी, लोगों को हैरान कर रही ये कहानी

नशे में धुत मुंबई की लड़की को जब अहसास हुआ कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है, मगर वो इस बात से हैरान हो गई कि उसका ऑर्डर स्वीकार कर लिया गया है. उसने गलती से बेंगलुरु के मेघना फूड्स रेस्टोरेंट से बिरयानी का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 2500 रुपये थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नशे में धुत्त लड़की ने मुंबई की जगह बेंगलुरु से मंगवाई बिरयानी, लोगों को हैरान कर रही ये कहानी

नशे में जब कोई इंसान होता है तो वो अपने होश में नहीं होता है. ऐसे में न चाहते हुए वो कई ऐसी गलतियां कर बैठता है, जो उसे बाद में पता चलता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपनी कहानी बताई है. दरअसल, उसने बताया कि नशे की हालत में उसने बिरयानी ऑर्ड कर दी. उससे बस गलती इतनी हो गई है कि मुंबई की जगह उसने बेंगलुरु से ऑर्डर कर दिया.

नशे में धुत मुंबई की लड़की को जब अहसास हुआ कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है, मगर वो इस बात से हैरान हो गई कि उसका ऑर्डर स्वीकार कर लिया गया है. उसने गलती से बेंगलुरु के मेघना फूड्स रेस्टोरेंट से बिरयानी का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 2500 रुपये थी. उसने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की. हालांकि, अब वो पोस्ट दिख नहीं रही है.

पोस्ट को 21 जनवरी, (शनिवार) को डाला गया था और इसे पहले ही 487.7 हजार बार देखा जा चुका है और इसे जोमैटो सहित कमेंट की झड़ी लग गई है. ज़ोमैटो ने कमेंट किया की, "सुबी, आपके दरवाजे पर ऑर्डर आने के बाद आपको खुशी होगी. हमें एक्सपीरिएंस के बारे में बताएं."  

Advertisement

पोस्ट से अन्य यूजर्स काफी खुश हुए. उनमें से कुछ ने पूछा कि ज़ोमैटो ने ऑर्डर कैसे स्वीकार किया और फूड डिलीवरी ऐप ने इसे 'ज़ोमैटो लीजेंड्स' - एक इंटरसिटी डिलीवरी सेवा शुरू करने के अवसर के रूप में लिया.
बाद में, जब @सुबी ने उसका ऑर्डर प्राप्त किया, तो उसने अपने फूड की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें बिरयानी, सालन, रायता और चिप्स थे. उसने मजाक में लिखा, "अब तक का सबसे अच्छा फैसला @जोमैटो, मेरी सैलेरी कहां है?" 

Advertisement

यहां पोस्ट हैः

Advertisement

क्या आपने इंडिया में फूड डिलीवरी ऐप्स द्वारा पेश की जा रही लेटेस्ट इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस को ट्राई किया है? आपका एक्सपीरिएंस कैसा रहा? नीचे कमेंट में हमारे साथ साझा करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: क्या मुर्शिदाबाद में हिंसा सोची समझी साजिश थी? | Muqabla | NDTV India