सड़क पर डॉगी को टहलाते दिखा ड्रोन, VIDEO देख भौचक्के रह गए लोग!

वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में मशीन और जानवर के बीच एक गजब का मेल-मिलाप देखा जा सकता है. वीडियो में एक ड्रोन एक डॉगी को सड़क पर टहला रहा है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.5 मिलयन बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Dog Walking With Drone Video: बदलते समय में आज इंसान ज्यादातर कामों के लिए मशीनों पर आधारित है. सोशल मीडिया पर रोजाना इस बात से जुड़े कई वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें कुछ हद तक मशीनें इंसानों पर हावी होती नजर आई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में मशीन और जानवर के बीच एक गजब का मेल-मिलाप देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक ड्रोन एक डॉगी को सड़क पर टहला रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूं तो आपने अक्सर पालतू जानवरों को उनके मालिकों के साथ ही देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक ड्रोन एक क्यूट से डॉगी को टहलाते नजर आ रहा है. वीडियो में डॉगी के गले में एक रस्सी बंधी हुई है, जिसका दूसरा छोर ड्रोन से बंधा हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि, जैसे-जैसे ड्रोन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे डॉगी भी उसके साथ आगे बढ़ रहा है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को @fasc1nate नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.5 मिलयन बार देखा जा चुका है, जबकि 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'किसी को ड्रॉन ऑपरेट भी करना पड़ रहा होगा. इतनी मेहनत से अच्छा है कि वो कुत्ते को ही टहला ले.' वहीं दूसरे यूजर ने पूछा कि, 'अगर कुत्ता सड़क को गंदा करता है, तो क्या ड्रोन उस गंदगी को उठाएगा?'

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर Kapil Mishra ने क्या कहा?