रग्बी मैच से पहले हादसा, स्टेडियम की छत से टकराते ही फंस गए पैराशूटिस्ट, बचाए जाने से पहले 20 मिनट तक हवा में लटकते रहे

फ्रांस के स्टेड डी टूलूज़ में रग्बी मैच से पहले हुआ हैरान कर देने वाला हादसा, हवा के झोंके ने बदल दी दिशा, छत पर अटके पैराशूटिस्ट की रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई सफलतापूर्वक वापसी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्रांस में पैराशूट की खराबी से बड़ा हादसा, पैराशूटिस्ट टूलूज़ स्टेडियम की छत से टकराया

Parachutist stuck on stadium roof video: फ्रांस के स्टेड डी टूलूज़ (Stade de Toulouse) और सेल के बीच चैंपियंस कप मैच (Champions Cup Rugby Match) से पहले एक ड्रामैटिक घटना (नाटकीय दृश्य) देखने को मिली, जब एक पैराशूटिस्ट प्री-मैच प्रदर्शन के बाद छत से लटक गया. रग्बी मैच से पहले एक हल्के-फुल्के पल के लिए मैच की गेंद को मैदान में पहुंचाने के लिए तीन पैराशूटिस्टों को तैनात किया गया था. नाइन की रिपोर्ट के अनुसार, दो पैराशूटिस्ट सफलतापूर्वक उतर गए, जबकि तीसरा कैप्टन यानिक ट्रौइलेट (Captain Yannick Trouillet) अचानक हवा के झोंके से रास्ते से भटक गया और स्टेडियम की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह जमीन से लगभग 30 मीटर ऊपर लटक गया.

रग्बी मैच से पहले हादसा (parachute accident video)

जैसे ही Yannick लैंडिंग के लिए नीचे आ रहे थे, एक तेज हवा का झोंका उनके पैराशूट की दिशा को बदल देता है और वह सीधे स्टेडियम की छत से टकरा जाते हैं. वह लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर छत पर लटकते रह गए. इस रोमांचक दृश्य ने पूरे स्टेडियम में चिंता की लहर दौड़ा दी. स्टेडियम स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए Yannick को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू की. फायरफाइटर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. नीचे गिरने की स्थिति से निपटने के लिए एक बड़ा inflatable कूशन भी बाहर से मंगवाया गया. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

करीब 40 मिनट तक मैच रुका रहा, जब तक कि एक चेरी पिकर के सहारे Yannick को सुरक्षित नीचे नहीं उतारा गया. राहत की बात यह रही कि वह इस पूरी घटना में बिल्कुल सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की चोट नहीं आई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे Daily Mail ने शेयर किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान हवा की दिशा बदलने से Yannick का बैलेंस बिगड़ता है.

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Rugby match parachute mishap)

लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, इतना बड़ा स्टेडियम और बंदा छत पर अटक गया, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, शायद और अनुभवी पैराशूटिस्ट को बुलाना चाहिए था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
राज्यपालों की मनमानी पर लगेगी रोक? SC ने खींच दी लक्ष्मण रेखा | Baat Pate Ki अखिलेश शर्मा के साथ